IPS Promotion छत्‍तीसगढ़ के 20 IPS हुए पदोन्‍नत, गर्ग व झा बनें IG आधा दर्जन से ज्‍यादा बना गए DIG

schedule
2025-01-10 | 17:20h
update
2025-01-10 | 17:20h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
IPS Promotion छत्‍तीसगढ़ के 20 IPS हुए पदोन्‍नत, गर्ग व झा बनें IG आधा दर्जन से ज्‍यादा बना गए DIG

IPS Promotion रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के 20 आईपीएस अफसरों का पदोन्‍नति आर्डर जारी हो गया है। पदोन्‍नत होने वाले आईपीएस अफसरों में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए जितेंद्र मीणा भी शामिल हैं। मीणा 2007 बैच के आईपीएस हैं।

मीणा को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। पदोन्‍नत किए गए छत्‍तीसगढ़ के आईपीएस अफसरों में 2007 बैच के राम गोपाल गर्ग और दीपक झा के साथ हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अभिषेक शांडिल्‍य शामिल हैं।

राम गोपाल गर्ग इस वक्‍त दुर्ग के प्रभारी आईजी की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं। इसी तरह दीपक झा राजनांदगांव रेंज के प्रभारी आईजी हैं, जबकि शांडिल्‍य अभी पीएचक्‍यू में हैं।

IPS Promotion डीआईजी बनने वालों में रायपुर एसएसपी भी

2011 बैच के आईपीएस अफसरों को डीआईजी के पद पर प्रमोट किया गया है। इनमें पीएचक्‍यू में सीसीटीएनएस में पदस्‍थ संतोष कुमार सिंह, कांकेर एसपी इंदिरा कल्‍याण शामिल है। इनके साथ गोवर्धन राम ठाकुर और तिलक राम कोसिमा को भी डीआईजी बनाया गया है। ये दोनों अफसर एसीबी- ईओडब्‍ल्‍यू में पदस्‍थ हैं। निदेशक ट्रेनिंग और अग्निशमन की जिम्‍मेदारी संभाल रहे अजात शत्रु बहादुर सिंह को भी डीआईजी बनाया गया है। इनके साथ रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह भी डीआईजी बन गए हैं।

IPS Promotion आठ अफसरों को मिला सलेक्‍शन ग्रेड

वहीं, 2012 बैच के आईपीएस अफसरों को सलेक्‍शन ग्रेड मिला है। एसपी रैंक के इन अफसरों की संख्‍या आठ है। सलेक्‍शन ग्रेड मिलने से अब ये एसएसपी बन गए हैं। इनमें आशुतोष सिंह एसपी महासमुंद, विवेक शुक्‍ला एसपी जांजगीर, शशि मोहन सिंह एसपी जशपुर, राजेश कुकरेजा सेनानी प्रथम वाहिनी, श्‍वेता राजमणी सेनानी 19वीं वाहिनी, राजेश कुमार अग्रवाल सेनानी वीआईपी वाहिनी, विजय अग्रवाल एसपी बलौदाबाजार और रामकृष्‍ण साहू एसपी बेमेतरा शामिल हैं।

2007 बैच के ये अफसर बनें आईजी

राम गोपाल गर्ग आईजी दुर्ग

दीपक झा आईजी राजनांदगांव

अभिषेक शांडिल्‍य पीएचक्‍यू

जितेंद्र सिंह मीणा सेंट्रल

बालाजी सोमवार पीएचक्‍यू

IPS Promotion 2011बैच के ये आईपीएस बने डीआईजी

संतोष कुमार सिंह पीएचक्‍यू सीसीटीएनएस

इंदिरा कल्‍याण एसपी कांकेर

गोवर्धन राम ठाकुर एसपी एसीबी-ईओडब्‍ल्‍यू

तिलक राम कोसिमा एसपी एसीबी- ईओडब्‍ल्‍यू

अजात शत्रु बहादुर सिंह निदेशक ट्रेनिंग, अग्निशमनडॉ.

लाल उमेंद सिंह एसपी रायपुर

IPS Promotion 2012 बैच के इन आईपीएस अफसरों को मिला सलेक्‍शन ग्रेड

आशुतोष सिंह एसपी महासमुंद

विवेक शुक्‍ला एसपी जांजगीर

शशि मोहन सिंह एसपी जशपुर

राजेश कुकरेजा सेनानी प्रथम वाहिनी

श्‍वेता राजमणी सेनानी 19वीं वाहिनी

राजेश कुमार अग्रवाल सेनानी वीआईपी वाहिनी

विजय अग्रवाल एसपी बलौदाबाजार

रामकृष्‍ण साहू एसपी बेमेतरा

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
10.01.2025 - 17:24:13
Privacy-Data & cookie usage: