KVS National Sports Meet: केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ में शुरू, देशभर से पहुंची 23 टीमें

schedule
2024-09-30 | 18:52h
update
2024-09-30 | 19:17h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
KVS National Sports Meet: केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ में शुरू, देशभर से पहुंची 23 टीमें 1 min read

KVS National Sports Meet:  खेल डेस्‍क। केंद्रीय विद्यालय संगठना की राष्‍ट्रीय अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता आज से लखनऊ में शुरू हो गई है। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ में उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से पहुंचे खिलाड़ि‍यों ने मार्च पास्‍ट किया। स्‍कूली बच्‍चों की तरफ से आकर्षक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्‍तुती दी गई। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ज्ञानेंद्र पांडे में मुख्य अतिथि  और विशिष्ट अतिथि रुप में सोना सेठ उपायुक्त केवीएस लखनऊ क्षेत्र शामिल हुए।

53rd KVS National Sports Meet Cricket Under 17 Boys 2024 में प्रतियोगिता का पहला मुकाबला भुवनेश्‍वर और हैदराबाद के बीच खेला गया है। प्रतियोगिता में देशभर की कुल 23 टीमें शामिल हो रही हैं। सभी टीमों को चार पुल में बांटा गया है। तीन पुल में 6-6 और एक पुल में 5 टीमें हैं।

पहले दिन कुल आठ मुकाबले

प्रतियोगिता का शुभारंभ (30 नवंबर) आज हुआ। पहले दिन कुल 8 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच भुवनेश्‍वर और हैदराबाद के बीच होगा। दूसरा मैच पटना और जयपुर, तीसरा मैच आगरा और रायपुर, चौथा मैच चेन्‍नई और अहमदाबाद, पांचवां मैच बेंगलुरु और भोपाल के बीच होगा। इसी तरह छठवां मैच जबलपुर और एर्नाकुलम के बीच खोला जाएगा। सातवां मैच जम्‍मू और मुम्‍बई के बीच और आज के दिन का अंतिम मैच मेजबान लखनऊ और रांची के बीच खेला जाएगा।  केंद्रीय विद्यालय संगठना की राष्‍ट्रीय अंडर-17 की यह राष्‍ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 6 अक्‍टूबर तक चलेगी।

Advertisement

जानिए..कहां-कहां से पहुंची हैं टीमें

प्रतियोगिता में देशभर की 23 टीमें पहुंची हैं। इसमें जयपर, पटना, दिल्‍ली, देहरादून, भुवनेश्‍वर और हैदराबाद पुल ए में हैं। वहीं पुल बी में गुरुग्राम, कोलकाता, आगरा, रायपुर,चेन्‍न्‍ई और अमदाबाद हैं। ग्रुप सी में वाराणसी, तिनसुखिया, जबलपुर, बैंगलुरु, भोला और एर्नाकुल की टीमें हैं। वहीं, ग्रुप डी में लखनऊ, जम्‍मू, चंडीगढ़, मुम्‍बई और रांची की टीम है।

ऐसा रहा पहले दिन का मुकाबला

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला भुवनेश्‍वर और हैदराबाद के बीच खेला गया, जो पूरी तरह से एकतरफा रहा। भुवनेश्‍वर की टीम ने टॉप जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 12 ओवर में टीम ने 6 विकेट खोकर 70 रन बनाया। इस रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की पूरी टीम 8.2 ओवर ही खेल पाई। हैदराबाद की पूरी टीम 25 रन बना सकी।

एर्नाकुल और जबलपुर के बीच हुए मुकाबले में जबलपुर की टीम ने टॉप जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की। 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर टीम ने 52 रन बनाया। एर्नाकुलम की टीम ने महज 6 ओवर एक गेंद में ही 2 विकेट खोकर इस लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। इस मुकाबदले में एर्नाकुलम की टीम के भूपेंद्र शर्मा ने सर्वाधिक 21 रन बनाया।

अहमदाबाद और चेन्‍नई के बीच खेले गए मैच में चेन्‍नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अमदाबाद की टीम 4 विकेट पर 64 रन बना पाई। चेन्‍नई की टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान के साथ यह लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

इसी तरह भोपाल औ बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में भोपाल की टीम ने टास जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु की टीम को 78 रन का लक्ष्‍य दिया। बैंगलुरु की पूरी टीम 12 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 59 रन ही बना पाई।

KVS National Sports Meet: हाई स्‍कोरिंग रहा जम्‍मू और मुम्‍बई का मैच

जम्‍मू और मुम्‍बई के बीच खेले गए मुकाबले में मुम्‍बई की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। जम्‍मू की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन स्‍कोर बार्डो पर लगा दिया। मुम्‍बई की टीम ने इस लक्ष्‍य का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान के साथ केवल 91 रन ही बना पाई।

निराशाजनक रहा रायपुर की टीम का प्रदर्शन

रायपुर की टीम का पहला मुकाबला आगरा के साथ हुआ। रायपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। टीम 12 ओवर में 61 रन बना पाई। टीम के 9 विकेट गिर गए। रायपुर के तीन खिलाड़ी बिना खाता खोले ही लौट गए। टीम के खाते नो और वाईट बॉल के 7 रन अतिरिक्‍त जुड़े, जो दूसरा अधिकतम स्‍कोर रहा। रायपुर की टीम के लिए अर्शजय ने 42 रन बनाया। यह आज खेले गए 8 मैच दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्‍कोर रहा। इसके अतिरिक्‍त कोई भी खिलाड़ी डब्‍ल डिजिट तक नहीं पहुंच पाया। दो खिलाडि़यों ने 4-4 और बाकी ने 1-2 रन बनाया। आगरा की टीम ने 8.3 ओवर में यह लक्ष्‍य हासिल कर लिया। आगरा के साहिल गुप्‍ता ने 2 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिया।   

KVS National Sports Meet: रांची और मेजबान लखनऊ का मुकाबला रहा बेहद दिलचस्‍प

मेजबान लखनऊ और रांची के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक रहा, मैच में हार-जीत का फैसला सुपर ओवर के जरिये हुआ। रांची की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 11.5 ओवर में 88 रन बनाया। टीम के सभी 10 विकेट गिर गए। इस रन का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 88 रन बना लिया। इस तरह मैच टाइ हो गया। इसके बाद सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में लखनऊ की टीम ने 1 विकेट खोकर 14 रन बनाई। वहीं रांची की टीम 6 गेंद में केवल 9 ही रन बना गई।

हमसे संपर्क करें- चतुरपोस्‍ट में प्रकाशित किसी भी खबर को लेकर कोई आपत्ति, शिकायत या सुझाव हो तो हमें chaturpost@gmail.com पर मेल करें।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
15.10.2024 - 01:27:22
Privacy-Data & cookie usage: