Motilal Oswal:  NIT के स्‍टूडेंट्स  के बीच पहुंचे मोतीलाल ओसवाल लिमिटेड के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने बताए स्‍टाक ट्रेडिंग गुर

schedule
2024-11-03 | 15:59h
update
2024-11-03 | 16:01h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Motilal Oswal:  NIT के स्‍टूडेंट्स  के बीच पहुंचे मोतीलाल ओसवाल लिमिटेड के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने बताए स्‍टाक ट्रेडिंग गुर 1 min read

Motilal Oswal:  रायपुर। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल (Ramdev Agarwal) ने आज एनआईटी रायपुर में वहां के विद्यार्थियों और युवा उद्यमियों को स्‍टाक मार्केट में निवेश का गुर बताया। अग्रवाल ने बताया कि कैसे शून्‍य से शीखर तक का सफर तय किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर के आयुक्‍त अबिनाश मिश्रा और एनआईटी रायपुर के डीन एकेडमी प्रोफेसर शिरीष वर्मा व प्रोफेसर समीर वाजपेयी भी मौजूद थे।

खाली हाथ गए थे मुम्‍बई, आज 60 करोड़ का टर्नओवर

कार्यक्रम में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड (Motilal Oswal Financial Services Limited) के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल NIT Raipur के छात्र – छात्राओं के साथ ही वहां मौजूद शहर के युवा उद्यमियों को स्टॉक मार्केट में निवेश करने का गुर बताया। रामदेव अग्रवाल ने युवाओं को बताया कि वे अपने जीवन में शून्य से शिखर तक कैसे पहुंच सकते हैं। रामदेव अग्रवाल ने बताया कि वे जब पहली बार मुम्बई में पहुंचे, तब उनकी जेब में एक रुपया भी नहीं था। वहां से प्रारम्भ कर आज उनका टर्नओवर 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक पहुंच चुका है।

Advertisement

Motilal Oswal:  स्‍टाक मार्केट में सफलता के टिप्‍स

रामदेव अग्रवाल द्वारा स्टॉक मार्केट और निवेश के क्षेत्र में सफल बनने अनुभव पर दी गई सभी टिप्स को युवा उद्यमियों और छात्र – छात्राओं ने ध्यानपूर्वक सुना। कार्यक्रम में पहुंचने पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड के चेयरमेन रामदेव अग्रवाल, रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा का मंच पर डीन एकेडमी एनआईटी रायपुर प्रोफेसर शिरीष वर्मा और प्रोफेसर समीर वाजपेयी ने आत्मीय स्वागत किया।

Motilal Oswal:  रामदेव अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवा उद्यमियों एवं छात्र – छात्राओं का परिचय प्राप्त किया। इसके बाद स्टॉक मार्केट और निवेश के क्षेत्र को लेकर अपने अनुभव पर जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद स्‍टूडेंट्स और युवा उद्यमियों ने अपनी शंका का समाधान रामदेव अग्रवाल से जाना। सवाल- जवाब के सेशन में युवाओं ने कई तरह के प्रश्‍न किए। कार्यक्रम में नगर निगम अपर आयुक्त यू. एस अग्रवाल, एनआईटी रायपुर के फेकल्टी मेम्बर्स की उपस्थिति रहे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
13.11.2024 - 20:26:09
Privacy-Data & cookie usage: