NPL नवा रायपुर। विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ और शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन ग्राम राखी के खेल मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन में संचालनालय,मंत्रालय, निगम,बोर्ड, आयोग के कर्मचारी- अधिकारी हिस्सा ले रहे है। हर मैच को देखने बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित हो रहे है।
NPL नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा एवं सहसंयोजक जय कुमार साहू और संतोष कुमार वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है।इस वर्ष आयोजन को लेकर नवा रायपुर के शासकीय कार्यालयों में अभूतपूर्व उत्साह है।
आज का पहला मैच राज्य सूचना आयोग और भू-अभिलेख विभाग के बीच खेला गया। भू-अभिलेख की ओर से पंकज ने सर्वाधिक 23 रन व रवि ने 17 रन बनाए। राज्य सूचना आयोग की ओर से आकाश ने आकाशीय छक्के, चौके लगाकर 43 रन बनाए। इस तरह राज्य निर्वाचन आयोग ने भू-अभिलेख को हराकर जीत दर्ज की। आकाश को शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच ग्रामोद्योग विभाग और मंत्रालय सुरक्षा के मध्य हुआ। ग्रामोद्योग विभाग की टीम पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 47 रन ही बना पाई। इस मैच में सुभाष 31 और मनीष 42 का योगदान रहा। मंत्रालय सुरक्षा की ओर से नीरज ने दो विकेट लिया। मंत्रालय सुरक्षा के बैट्समैन ग्रामोद्योग के घातक गेंदबाजी के बदौलत 47 रन नहीं बना सकी। ग्रामोद्योग विभाग की ओर से फैशन 3 और दानी 2 विकेट लिए। इस तरह ग्रामोद्योग ने पहले ही मैच में दो बार के एनपीएल विजेता मंत्रालय सुरक्षा को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। मनीष को शानदार 42 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
तीसरा मैच पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग और उद्योग विभाग के मध्य खेला गया। पंचायत विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 71 रन बनाई।जिसमें नरेश 25 और सौरभ 13 रन का योगदान रहा। उद्योग विभाग लक्ष्य को पीछे करते हुए सूझबूझ के साथ बैटिंग करते हुए 72 रन बनाकर जीत दर्ज की।पंचायत विभाग की ओर से गुंजन 29 रन की पारी खेली। इस तरह उद्योग विभाग ने पहली जीत दर्ज की। उद्योग विभाग के गुंजन को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
संचालनालय आयुष और स्टार 11 भू अभिलेख मध्य खेला गया। आयुष विभाग पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 71 रन बनाई।जिसमें आक्रामक बैटिंग करते हुए जागेश्वर ने 45 रन की पारी खेली।डोमेंंद्र ने शानदार 2 विकेट लेकर आयुष को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। आयुष विभाग के शानदार बॉलिंग एवं क्षेत्ररक्षण के कारण स्टार 11 भू अभिलेख की टीम मात्र 34 रन में सिमट गई। आयुष विभाग के जागेश्वर को धुंआधार बैटिंग करने पर मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
आज के गरिमामय आयोजन के दौरान संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष और क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, राम सागर कौशले, संजीत शर्मा, जगदीप बजाज,त्रिदीप कमल,लोकेश वर्मा,महेंद्र साहू, सोनाली तिड़के, सुरेश ढीढी,सुरेंद्र मार्कण्डेय, हीरा सिंह, राकेश चंद्राकर,विष्णु पाटेकर,राघव, रमन साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।