Pay Commission रायपुर। केंद्रीय कैबिनेट ने आज देश के लाखों करोड़ों सरकारी कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। मोदी कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नए वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर दी है। केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले से देश के सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है। कर्मचारी संगठन मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Pay Commission छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने भी आठवें वेतन आयोग के गठन के फैसले का स्वागत किया है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 8वें वेतन आयोग की मंजूरी देने के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए आभार व्यक्त किया है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेशभर के कर्मचारी ने विभिन्न माध्यमों से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री से 8वें वेतन आयोग गठित करने की मांग कर रहे थे। आज केंद्र के निर्णय से प्रदेशभर के कमचारियों में खुशी की लहर है। उन्होंने केंद्र सरकार से समय सीमा निर्धारित करते हुए आयोग की रिपोर्ट को निर्धारित तिथि 2026 से लागू कराने की मांग भी रखी है।
Pay Commission बता दें कि वेतन आयोग की सिफारिश केंद्रीय और राज्यों के सरकारी कर्मचारियों पर लागू होता है। आयोग सरकारी कर्मचारियों के वेतन, महंगाई भत्ता से लेकर पेंशन आदि की सिफारिश करता है। आयोग का गठन 10 साल के लिए होता है। इससे पहले 2014 में सातवें वेतन आयोग का गठन हुआ था।
छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितीन नबीन आज रायपुर पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने शराब घोटाला को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी और शराब घोटाला में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर बड़ी बात कही है। भाजपा प्रदेश प्रभारी नबीन ने पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर क्या कहा है जानने के लिए यहां क्लिक करें AMP