रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)
प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है सियासी बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है। प्रदेश की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर बयानबाजी का कोई मौका हाथ से निकलने नहीं देना चाह रहे हैं। यही वजह है कि हर छोटी-बड़ी बात पर दोनों तरफ से बयानों के तीर चल रहे हैं।
ताजा बयानबाजी का दौर गरीब के यहां भोज को लेकर है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्विटर पर अपना एक फोटो साझा किया है। फोटो में पूर्व मुख्यमंत्री किसी के यहां भोजन करते दिख रहे हैं। फोटो के साथ डॉ. रमन ने लिखा है- रामफल धीवर जी के घर बने जिमी कांदा और लालभाजी की बात ही गजब है। मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णूर्ति बांधी जी और बिलासपुर जिलाध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत जी के साथ इस रात्रिभोज में मन आनंदित हो गया।
डॉ. रमन की इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस ने हमला बोल दिया है। पार्टी के संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रभाव बताया है। शुक्ला ने कहा कि भूपेश बघेल का प्रभाव कहें या उनकी लोकप्रियता का डर कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गरीब के खाना खाने को मजबूर हुए। 15 साल तक इस प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। हमन तो कभी कोई तस्वीर नहीं देखी डॉ.रमन सिंह किसी रामफल के यहां भोजन किए हों।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि 15 साल तक मुख्यमंत्री रहने डॉ. रमन उस दौरान किसी गरीब के यहां भोजन किया था तो उसका फोटो या वीडियो सार्वजनिक करें। शुक्ला ने कहा कि नहीं किया था, यह भूपेश बघेल जी का प्रभाव है कि भाजपा का हृदय परिवर्तन हुआ है वो गरीबों के घर भोजन करने जा रही है।
मुख्यमंत्री बघेल के इस फैसले के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री गड़करी, की जमकर तारीफAMP
शुक्ला ने कहा कि हलांकि डॉ. रमन सिंह ने जो फोटो शेयर किया है उस फोटो से स्पष्ट लग रहा है कि वे रामफल ढीवर जी के घर भोजन नहीं कर रहे हैं। उनके घर के सामने पंडाल बना हुआ है संभव है कि वो भाजपा का कार्यक्रम था उसमें भेजन कर रहे हैं और Twitte करके चिपका दिया कि वे रामफल ढीवर के यहां भोजन कर रहे हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल का दिनों प्रदेशव्यापी जनसंपर्क अभियान भेंट- मुलाकात चल रहा है। बघेल अपने इस दौरे के बीच में किसी आम आदमी के यहां भोजन करते हैं।