Power Company रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनियों के चेयरमैन आईएएस डॉ. रोहित यादव 14 जनवरी से लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं। डॉ. रोहित पावर बिजली कंपनियों के चेयरमैन के साथ ऊर्जा विभाग के सचिव भी हैं। उनके अवकाश पर रहने के दौरान वरिष्ठ आईएएस पावर कंपनियों के साथ ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
आईएएस डॉ. रोहित 14 जनवरी से अवकाश पर जा रहे हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार उन्होंने 70 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन दिया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है। ऐसे में डॉ. रोहित 24 मार्च तक अवकाश पर रहेंगे। उम्मीद है कि 25 मार्च मंगलवार को वे वापस ज्वाइन करेंगे।
डॉ. रोहित यादव की अनुपस्थिति में वरिष्ठ आईएएस सुबोध कुमार सिंह ऊर्जा विभाग के साथ पावर कंपनियों के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालेंगे। आईएएस सुबोध कुमार सिंह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हैं। एक दिन पहले ही उन्हें सरकारी बिजली ट्रांसमिशन कंपनी के चेयरमैन की जिम्मेदारी भी दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और ट्रांसमिशन कंपनी के चेयरमैन सुबोध कुमार सिंह डॉ. रोहित यादव के अवकाश पर रहने के दौरान ऊर्जा विभाग के सचिव के साथ ही सभी पावर कंपनियों के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
आईएएस सुबोध कुमार सिंह पहले भी पावर कंपनी में काम कर चुके हैं। डॉ. रमन सिंह की सरकार के दौरान भी वे मुख्यमंत्री सचिवालय में रहते हुए वितरण कंपनी के एमडी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसी वजह से बिजली कंपनियों के कामकाज से वे अच्छी तरह से वाकिफ हैं। बता दें कि शुक्रवार को सरकार ने एक आदेश जारी कर आईएएस सुबोध कुमार सिंह को ट्रांसमिशन कंपनी के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी है। बाकी दो कंपनियों उत्पादन और वितरण के चेयरमैन डॉ. रोहित यादव ही रहेंगे। डॉ. रोहित के अवकाश से लौटते ही आईएएस सुबोध सिंह ऊर्जा सचिव और बिजली उत्पादन व वितरण कंपनी के चेयरमैन के पद से मुक्त हो जाएंगे।