Power Company रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकारी पावर कंपनी मुख्यालय में आज स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किय गया। शिविर में जांच कराने पहुंचे अधिकांश स्टाफ आंखों की समस्या से पीड़ित थे। ज्यादार लोगों ने आंखों में जलन की समस्या बताई। चांज में कई लोगों के आंख में लाल और सूखपन की समस्या पाई गई। डॉक्टरों ने इसका कारण और उपचार भी बताया।
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के डंगनिया स्थित औषधालय में रायपुर नेत्र चिकित्सालय एवं मिश्राज हास्पिटल के सहयोग से नेत्र और चर्म रोग शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. निलेश सिंह व डॉ. इंदु साहू के नेतृत्व में शिविर संपन्न हुआ। शिविर में लगभग 110 से अधिक रोगी लाभांवति हुए।
डॉ. निलेश सिंह ने बताया कि डॉ. मिश्राज हास्पिटल नयापारा फूलचैक रायपुर के अंतर्गत नेत्र,दांत,बाल चिकित्सा,कान-नाक-गला,चर्म और बालों के रोग के डॉक्टरों की विशेष टीम है यहां सर्वसुविधायुक्त सभी आधुनिक तकनीकी की मशीनें उपलब्ध हैं।
यह चिकित्सालय पावर कंपनीज में सूचीबद्ध है। इसकी सुविधा पावर कंपनी के अधिकारी – कर्मचारी ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में यह दूसरा बड़ा शिविर था और पहली बार चर्म रोग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आए डॉ. प्रांजल मिश्र (नेत्र रोग विशेषज्ञ) व डॉ. सृष्टि मिश्र (चर्म, बाल, सौंदर्य विशेषज्ञ) द्वारा निःशुल्क नेत्र, चर्म और बालों के रोगों का परीक्षण और परामर्श किया गया।
शिविर में आए रोगियों के जांच के लिए पंजीयन किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि अधिकांश रोगियों की आंखों मे जलन, लालपन, सूखापन और कम दृष्टि की समस्या थी।
इसका एक प्रमुख कारण लम्बा स्क्रीन टाईम है। उन्होनें अधिकारी – कर्मचारी को इससे बचने के लिए घरेलू टिप्स भी दिए और आवश्यक दवाइयों का सुझाव दिया गया। साथ ही बड़ी समस्या वाले रोगियों को आपरेशन की सलाह दी गई।
इसी प्रकार चर्म रोगियों को भी समस्या अनुसार दवाई और संबंधित उपचार के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। पावर कंपनीज के औषधालय प्रबंधन ने बताया कि नए साल की शुरूआत जन सेवा अभियान के साथ हुआ है और कंपनी के समस्त अधिकारी – कर्मचारी, पेंशनर्स और परिवारजन के लिए अनेक सुविधा उपलब्ध हैं।
साथ ही दवाइयों की निविदा का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, स्टाक मे पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध है।