Rail News: वेटिंग टिकट को लेकर रेल मंत्री ने दी बड़ा जानकारी,जानिए.. क्‍या है वेटिंग टिकट पर यात्रा का नियम

schedule
2024-12-04 | 03:53h
update
2024-12-04 | 03:53h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Rail News: वेटिंग टिकट को लेकर रेल मंत्री ने दी बड़ा जानकारी,जानिए.. क्‍या है वेटिंग टिकट पर यात्रा का नियम

Rail News:  क्‍या वेटिंग टिकट के आधार पर ट्रेनों में यात्रा की जा सकती है। क्‍या वेटिंग टिकट के लेकर यात्रा करना अपराध है। कुछ लोग कहेंगे कि काउंटर टिकट वेटिंग वाला भी हो तो यात्रा कर सकते हैं। वेटिंग टिकट पर यात्रा करना कोई अपराध नहीं है, लेकिन यह सच नहीं है। वेटिंग टिकट को लेकर रेलवे का क्‍या है नियम। इन सवालों का जवाब हम यहां बताने जा रहे हैं।

वेटिंग टिकट चाहें वह किसी भी तरह का हो, यानी काउंटर टिकट हो या ई टिकट उस के आधार पर ट्रेन में यात्रा करने की रेलवे अनुमति नहीं देता है। यह जानकारी रेल मंत्री अविश्‍नी वैष्‍णव ने संसद के मौजूदा सत्र में दी है। राज्‍यसभा में संजय सिंह के एक सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने बताया कि वेटिंग टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं है। वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

Advertisement

जानिए.. वेटिंग टिकट को लेकर क्‍या है नियम

रेल अफसरों के अनुसार रेलवे ने हाल ही में नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत अब बिना कंफर्म टिकट लिए यात्रा करना अपराध है। नए नियमों के अनुसार वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने वालों पर रेलवे 440 रुपये जुर्माना लगाने के साथ ही उन्‍हें बीच रास्‍ते में किसी भी स्‍टेशन पर उतारा जा सकता है। 

Rail News:  कंफर्म नहीं होने पर रद्द हो जाता है ई-टिकट

बता दें कि ऑन लाइन बुक कराई रेल टिकट कंफ्रर्म नहीं होने पर स्‍वत: कैंसिल हो जाताी है। ई टिकट का रिफंड संबंधि व्‍यक्ति के उसी एकाउंट में आ जाता है, जिसके जरिये उसने भुगतान किया था। 

Rail News:   जानिए.. रेल टिकट पर लिखे GNWL, RAC, RLWLऔर PQWLका क्‍या है मतबल

GNWL (General Waiting List)

यह सबसे आम प्रतीक्षा सूची है और आम तौर पर शुरुआती स्टेशन पर चढ़ने वाले और अंतिम स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों पर लागू होती है, जिससे पुष्टि होने की सबसे अच्छी संभावना होती है।

RAC (Reservation Against Cancellation)

आरएसी चिह्नित टिकट का मतलब है कि आपको शुरू में किसी अन्य यात्री के साथ साझा बर्थ दी जाती है, लेकिन अगर कोई अपना आरक्षण रद्द करता है तो आपको पूरी बर्थ मिल सकती है।

RLWL (Remote Location Waiting List)

यह प्रतीक्षा सूची मध्यवर्ती स्टेशनों पर चढ़ने वाले यात्रियों के लिए है, और आमतौर पर जीएनडब्ल्यूएल की तुलना में पुष्टि की संभावना कम होती है।

PQWL (Pooled Quota Waiting List)

एक पूल्ड कोटा प्रतीक्षा सूची जहां मार्ग पर विभिन्न स्टेशनों के यात्रियों के बीच सीटें साझा की जाती हैं, अक्सर पुष्टि की संभावना कम होती है।

TQWL (Tatkal Quota Waiting List)

यह तत्काल कोटा के तहत बुक किए गए टिकटों के लिए एक प्रतीक्षा सूची है, जो सीमित सीटों के साथ अंतिम समय की बुकिंग का विकल्प है।

बिजली कंपनियों के निजीकरण का विरोध, देशभर से उठ रही आवाज, JAISA ने लिखा CM को पत्र..AMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.12.2024 - 03:58:22
Privacy-Data & cookie usage: