Raipur जामुलकर ने संभाली जिम्‍मेदार, नेताम हुए विदा, बदल गई पावर कंपनी के रायपुर शहर क्षेत्र की कमान

Raipur जामुलकर ने संभाली जिम्‍मेदार, नेताम हुए विदा, बदल गई पावर कंपनी के रायपुर शहर क्षेत्र की कमान

schedule
2025-01-02 | 13:56h
update
2025-01-02 | 14:03h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

Raipur रायपुर। पावर कंपनी के रायपुर शहर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक जेएस नेताम को स्थानांतरण के बाद विदाई दी गई। नेताम ने जामुलकर को रायपुर शहर क्षेत्र का पदभार सौंपा।

इसी के साथ नवपदस्थ मुख्य अभियंता एम. जामुलकर ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ का आदान प्रदान कर परस्पर अभिनंदन किया और शुभकामनाएं दीं।

जामुलकर ने कंपनी द्वारा सौंपे गए इस दायित्व के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि नए वर्ष में प्रवेश के साथ नई जिम्मेदारी को निष्ठा के साथ पूर्ण करेंगे। रायपुर शहर क्षेत्र की विद्युत विकास की गति को आगे बढ़ाने में टीम के साथ सतत् प्रयासरत रहेंगे।

Raipur नए साल में अब रायपुर शहरAMP क्षेत्र की कमान एम. जामुलकर संभालेंगे। जामुलकर दुर्ग क्षेत्र से स्थानांतरित कर रायपुर शहर क्षेत्र का कार्यभार सौंपा गया है। वे पिछले चार वर्ष से दुर्ग क्षेत्र में पदस्थ थे इसके पूर्व वे मुख्य अभियंता ओएंडएम व राजस्व (रायपुर) की बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

जामुलकर बीई इलेक्ट्रिकल हैं, उन्‍होंने वर्ष 1993 से सहायक अभियंता के पद पर विद्युत मंडल में सेवाए प्रारंभ की। सेवाकाल के दौरान प्रदेश के बड़े शहर रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और दुर्ग में सेवाएं दीं। वर्ष 2007 में केन्द्रीय स्तर पर राजस्व वृद्धि के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।

वर्ष 2019 में मुख्य अभियंता राजस्व रायपुर में पदस्थापना मिली। दुर्ग मुख्य अभियंता कार्यकाल के दौरान पहली बार नेहरू नगर में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र को 8 एमवीए क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाकर चार्ज किया गया। अब वे नव पदस्थापना रायपुर शहर क्षेत्र की बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता मनोज वर्मा सहित अति महा प्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश मिश्र, गोविंद पटेल और अनामिका मंडावी ने मुख्य अभियंता जामुलकर को कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।

chatur postJanuary 2, 2025
7 1 minute read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
09.05.2025 - 10:43:41
Privacy-Data & cookie usage: