Raipur News रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था अब दुरूस्त होने लगी है। जिला प्रशासन द्वारा यातायात सुगम करने के लिए ठोस उपाय अपनाए जा रहे हैं और ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिल रही है।
साथ ही शास्त्री चैक को नो ऑटो जोन बनाने से रोजाना हजारों लोगों की परेशानियां दूर हो गई है।
दरअसल, शहर के व्यस्तम चौक- चौराहें में रोटरी लगाया जा रहा है। महिला पुलिस थाना चैक, मोतीबाग चैक (बंजारी बाबा), खम्हारडीह और लाखेनगर चैक में रोटरी लगाए जा चुके है और देवेन्द्र नगर ओव्हर ब्रिज के नीचे लगाए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
रोटरी लगाने से बिना किसी ट्रैफिक सिंग्नल के वाहनों की आवाजाही हो सकेगी और जाम की स्थिति से निजात मिलेगी। इसी तरह लेफ्ट टर्न फ्री करने के लिए फ्लेक्सिबल स्प्रिंग पोस्ट लगाए जा रहे है और जो क्षतिग्रस्त हो चुके हैं उनकी मरम्मत की जाएगी।
Raipur News इनमें शास्त्री चौक, शारदा चौक, फाफाडीह चौक, कालीबाड़ी चौक इत्यादि शामिल हैं। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देशानुसार और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात के व्यवस्थित संचालन के लिए कार्य किए जा रहे है। विभिन्न सड़कों में लेन मार्किंग, जेब्रा क्रासिंग, संकेतक बोर्ड, कैट्स आई शामिल है। साथ ही सड़क के किनारे यातायात को बाधा पहुंचाने वाले वृक्षों की छटाई भी की जाएगी।
Raipur News यातायात सुगम करने लाभांडी की सड़कों का निर्माण
शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़कों के मरम्मत के साथ ही साथ चैड़ीकरण किया जा रहा है। आज नैशनल हाईवे से होटल कोर्ट मैरिऑट से होते हुए लाभांडी ग्राम तक जो मुड कर लाभांडी स्कूल होते हुए बालाजी कैंसर हॉस्पिटल तक जाएगी। करीब एक किमी सड़क का चौड़ीकरण और डामरीकरण किया गया।
साथ ही यह सड़क पहले सकरी थी जिससे असुविधा होती थी। अब सड़क के चौड़ी होने से नागरिकों को वैकल्पिक मार्ग मिल गया और आसानी से आवाजाही हो सकेगी।