Mahasangh  छत्तीसगढ़ के अरुण देवांगन और चंद्रशेखर दुबे राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

schedule
2024-12-25 | 14:35h
update
2024-12-25 | 14:35h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Mahasangh  छत्तीसगढ़ के अरुण देवांगन और चंद्रशेखर दुबे राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

Mahasangh रायपुर। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय सेवानिवृत्त विद्युत कर्मचारी महासंघ का तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन रामेश्वरम में 21 और 22 दिसंबर को संपन्न हुआ। इस बैठक  में 11 राज्‍यों के लगभग 200 प्रतिनिधि शामिल हुए। अधिवेशन में सम्पूर्ण देश के सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारियों-अधिकारियों को एकजुट करने और इनकी ऊर्जा और अनुभव का उपयोग समाज सेवा में करने का संकल्प लिया गया। विभिन्न प्रदेशों में सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारियों को होने वाली दिक्कतों का समाधान करने प्रयास करने का भी निर्णय लिया गया।

अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में भामस के राष्ट्रीय मंत्री व विद्युत प्रभारी राधे श्याम जायसवाल और विद्युत महासंघ के महामंत्री रायकवार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Advertisement

इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्युत् मजदूर AMPमहासंघ के महामंत्री किशोरी लाल  रायकवार द्वारा चुनाव अधिकारी के रूप में आगामी तीन वर्षों के लिए निम्नानुसार पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा की।

Mahasangh राजस्‍थान के अमर सिंह बने राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष  

इसमें राजस्‍थान के अमर सिंह साखला को अध्‍यक्ष चुना गया। तमिलनाडु के एन चंद्रा बाबु कार्यकारी अध्‍यक्ष बना गए हैं। छत्‍तीसगढ़ के अरुण देवांगान को राष्‍ट्रीय महामंत्री चुना गया है। चार उपाध्‍यक्षों में एमपी के विजय जैन, हिमाचल प्रदेश के देवराज शर्मा, राजस्‍थान के नवल किशोर और महाराष्‍ट्र के शंकर पहाड़े शामिल हैं। छत्‍तीसगढ़ के ही चंद्र शेखर दुबे मंत्री बनाए गए हैं।

Mahasangh  अखिल भारतीय सेवानिवृत्त विद्युत कर्मचारी महासंघ

अध्यक्ष- अमर सिंह साखला राजस्थान

कार्यकारी अध्यक्ष– एन चंद्र बाबू  (तमिलनाडु)

उपाध्यक्ष – 4               

विजय जैन (मध्‍य प्रदेश)

देवराज शर्मा (एचपी)

 नवल किशोर  (राजस्‍थान)

शंकर पहाड़े (महाराष्‍ट्र)

 महामंत्री अरुण देवांगन छत्तीसगढ़

संयुक्त महामंत्री सरला शर्मा (HP)

 मंत्री

अरूप सिन्हा (W.B.)

विजय कुमार शर्मा(Punjab)

राजकुमार (T.nadu)

वी एस पालीवाल  (Raj.)

चंद्र शेखर दुबे (CG)

राकेश श्रीवास्तव (M.p.)

वित्त मंत्री दत्ता धामणकर (maha.)

संगठन मंत्री रविन्द्र काड़के (maha.)

कार्यालय मंत्री रामेश्वर शर्मा (Raj)

प्रचार मंत्री अखिलेश तिवारी (mp) 

 कार्यकारिणी सदस्य 25

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.01.2025 - 09:34:58
Privacy-Data & cookie usage: