Sushasan Tihar रायपुर। आम लोगों की समस्या और शिकायतों के समाधान के लिए विष्णुदेव साय सरकार ने सुशासन तिहार शुरू किया है। इसका आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। सुशासन तिहार का पहला चरण खत्म हो चुका है। यह चरण 8 से 11 अप्रैल तक चला।
पहले चरण में आम लोगों से उनकी समस्या, मांग और शिकायतों प्राप्त की गई है। इन चार दिनों में लाखों आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें शिकायत के साथ मांग भी शामिल है। इनमें कुछ लोगों ने सरकार के सामने अजब- गजब डिमांड रख दी है। किसी ने मुख्यमंत्री से शादी के लिए लड़की दिलानें का आग्रह किया है तो कोई ससुराल आने- जाने के लिए बाइक की मांग किया है। ये आवेदन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं।
सुशासन तिहार में एक युवक ने मुख्यमंत्री से ससुराल और हॉट बाजार आने- जाने के लिए बाइक की मांग की है। बाइक के लिए आवेदन करने वाले का नाम अजेश कुमार ठाकुर है। ठाकुर ने अपना पता कदनई पंचायत मैनपाट लिखा है। ठाकुर ने अपने आवेदन में लिखा है कि मेरी शादी नवानगर दरिमा के पास गांव में हुई है। बाजार भी दूर है, जहां जाने में दिक्कत होती है, इसलिए बाइक की मांग शासन से की है।
धमतरी जिला के नगरी विकासखंड के अमाली गांव के एक युवक ने मुख्यमंत्री से शादी कराने की गुहार लगाई है। आवेदक ने अपना नाम राजमन ध्रुव लिखा है। मुख्यमंत्री को संबोधित अपने आवेदन में ध्रुव ने लिखा है कि 10 साल से लड़की खोज रहा हूं, लेकिन मुझे लड़की नहीं मिल रही है। कृपया मुझे लड़की दिलाने का महान कष्ट करने की कृपा करें। क्योंकि मेरे घर में मां-बाप नहीं हैं। मुझे अकेले रहने में तकलीफ हो रही है, कृपया मेरा जुगाड़ करा दें।
इसी तरह एक 46 साल के व्यक्ति ने भी शादी कराने के लिए आवेदन किया है। आवेदनकर्ता ने अपना नाम मनोज टोप्पो लिखा है। वह लिखता है कि मेरी उम्र 46 साल हो गई है, आज तक मेरी शादी नहीं हुई है। मेरी शादी मेरे घरवाले नहीं करा रहे हैं। इसलिए मेरा निवेदन है कि कोई अच्छी लड़की देखकर मेरी शादी करा दें।
ऑनलाइन प्राप्त आवेदन
मांग 190804
शिकायत 22887
कुल 213691
मांग 841703
शिकायत 19561
कुल 861264
मांग 96552
शिकायत 2768
कुल 99320