The Sabarmati Report:रायपुर। फिल्म निर्माता और बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रियेटिव हेड एकता कपूर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश भाजपा के युवा नेता उज्ज्वल दीपक के प्रति आभार व्यक्त किया है। एकता कपूर ने सोशल मीडिया (एक्स) पोस्ट करके दोनों को सार्वजनिक रुप से धन्यवाद कहा है।
बता दें कि इन दिनों चर्चा में चल रही फिल्म द साबरमी रिपोर्ट भी एकता कपूर ने ही बनाया है। गुरुवार को राजधानी रायपुर में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें एकता कपूर और फिल्म की अभिनेत्री रिद्धि डोगरा भी शामिल हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ यह फिल्म देखने पहुंचे थे।
फिल्म देखने के बाद सीएम विष्णुदेव ने एक्स पर आयोजन की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि आज राजधानी रायपुर में मंत्रिमंडल के साथियों, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, परिजनों और द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के निर्माता व कलाकार के साथ फिल्म देखी।
The Sabarmati Report:इस फिल्म में सच्चाई को बेबाकी के साथ दिखाने का साहसिक प्रयास अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली है। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी।
फिल्म में प्रशंसनीय भूमिका निभाने वाले सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई देता हूं, अभिनंदन करता हूं। इसके साथ ही दर्शकों से, भयावह सत्य को उजागर करती इस फिल्म को सपरिवार देखने का आग्रह करता हूं।
सीएम विष्णुदेव के इस पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए एकता कपूर ने लिखा कि आदरणीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, द साबरमती रिपोर्ट को सराहने और समर्थन देने के लिए हार्दिक धन्यवाद। आपका प्रोत्साहन सत्य उजागर करने के हमारे साहसिक प्रयास को और मजबूती देता है। दर्शकों से निवेदन है कि इस फिल्म को जरुर देखें।
The Sabarmati Report:इस फिल्म का रायपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग में अहम भूमिका निभाने वाले उज्ज्वल दीपक के पोस्ट पर एकता कपूर ने लिखा कि आपकी उपस्थिति और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद, उज्जवल दीपक जी। द साबरमती रिपोर्ट का यह सफर आपके जैसे शुभचिंतकों के साथ और भी खास बन जाता है।
बता दें कि यह फिल्म 2002 में गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई आगजनी की घटना पर बनाई गई है। इस फिल्म को छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है।