Today Gold Price: रिकार्ड तोड़ रहा सोना: चांदी भी चली सोने की राहत, जानिए.. आज कितनी है कीमत  

schedule
2024-09-26 | 06:09h
update
2024-09-26 | 06:09h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Today Gold Price: रिकार्ड तोड़ रहा सोना: चांदी भी चली सोने की राहत, जानिए.. आज कितनी है कीमत   1 min read

Today Gold Price: रायपुर। एक पुरानी फिल्‍म का गाना है- सोना हुआ बड़ा महंगा मैं चांदी ले आया। लेकिन अब सोना के साथ चांदी भी महंगाई के नए रिकार्ड बना रही है। सोना की कीमतें इस वक्‍त अपने उच्‍चतम स्‍तर पर है। सोना की कीमतें रोज नई ऊंचाई को छु रहा है। सोना की देखा-देखी चांदी की भी कीमत चढ़ती जा रही है।

Today Gold Price in Raipur: सोना की कीमत उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया है। बुधवार को रायपुर बाजार में सोनी की प्रति 10 ग्राम कीमत में 900 रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही सोना के प्रति 10 ग्राम की कीमत 77 हजार 850 रुपये पहुंच गई। यह अब तक के इतिहास में सोना की सबसे अधिक कीमत है।  वहीं 22 कैरेट सोने की प्रति 1 ग्राम कीमत 7061 रुपये रही, जबकि 24 कैरेट सोना प्रति ग्राम 7703 रुपये है।

Advertisement

जानिए… कैसे बढ़ रही सोने की कीमत

तारीख                       22 कैरेट (प्रति ग्राम)24 कैरेट (प्रति ग्राम)
25 सितंबर             7060        7702
24 सितंबर       7000    7636
23 सितंबर      6980     7615
22 सितंबर      6960      7593
21 सितंबर             6960       7593
20 सितंबर          6885       7511

Today Gold Price in Raipur: जानिए.. क्‍या है आज चांदी की कीमत

रायपुर सराफा बाजार में आज चांदी का भाव 95100 रुपये प्रति किलो  खुला है। यह एक दिन पहले 25 सितंबर से 100 रुपये ज्‍यादा है। कल 9500 रुपये किलो के भाव पर बाजार बंद हुआ था। 24 सितंबर को चांदी का भाव 93 हजार रुपये प्रति किलो था।

जानिए..चांदी के भाव में क्‍यों आई है तेजी

बाजार के जानकारों के अनुसार त्‍योहारी सीजन के कारण चांदी के भाव में तेजी आ रही है। दीपावली से पहले चांदी के सिक्‍के बनाए जा रहे हैं इसकी वजह से चांदी की मांग में तेजी आ गई है। इसी वजह से कीमतों में उछाल नजर आ रहा है।   

देश के बाजार का हाल

अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों के समर्थन से सोना स्‍टैंडर्ड 24 कैरेट 77150 रुपए प्रति दस ग्राम के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। चांदी ने फिर से 91000 रुपए प्रति किलो का स्तर छू लिया है।  सराफा बाजार में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण लंबे समय से मध्य पूर्व में चल रहा संघर्ष, अमेरिकी फेडरल बैंक एवं यूरोपियन सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दर घटाना है। इसके साथ ही इजराइल सेना द्वारा लेबनान के हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला करने से बनी अनिश्चितता से भी सराफा बाजार में तेजी आई है। सुरक्षित निवेश के तौर पर सभी निवेशक और स्टाकिस्ट व  देशों के मुख्य बैंक सोना-चांदी में निवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही त्योहारी सीजन में भी अच्छी मांग निकलने की संभावना से भी सोना-चांदी में मजबूती है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.11.2024 - 05:08:13
Privacy-Data & cookie usage: