Cabinet रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक कल होगी। यह इस साल की पहली बैठक है और ऐसा पहली बार हो रहा है जब कैबिनेट की बैठक संडे की छुट्टी के दिन प्रस्तावित की गई है।
कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने के साथ ही छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के घोषणा की संभावना बढ़ गई है। चर्चा है कि सोमवार 20 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग दोनों चुनाव के लिए एक साथ कार्यक्रमों की घोषणा कर सकता है। इसके साथ ही आचार संहित प्रभावि हो जाएगी।
नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत के लिए आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। पहले यह 15 जनवरी को होना था, लेकिन जिलों से पूरा डाटा नहीं मिलने के कारण अंतिम प्रकाशन की तारीख तीन दिन बढ़ा दी गई। अफसरों के अनुसार किसी भी चुनाव कार्यक्रम के घोषणा की मतदाता सूची का प्रकाशन अंतिम कड़ी होता है। इसके बाद चुनाव कार्यक्रमों की कभी भी घोषणा हो सकती है।
रविवार को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है। एक दिन पहले ही सरकार ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया। कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार किसानों को धान के अंतर की राशि देने की तारीखों के ऐलान के साथ धान खरीदी की अंतिम तारीख बढ़ाने का भी निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने फरवरी में धान बोनस की राशि वितरण की घोषणा की है, लेकिन चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से इस पर असर पड़ सकता है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार रविवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार मोदी की गारंटी में शामिल भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए घोषित योजना को शुरू करने का ऐलान कर सकती है। बता दें कि इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष के बजट में घोषणा करने के साथ ही राशि का प्रवधान भी किया गया था।