1 year of Vishnu government: रायपुर। विष्णुदेव साय ने 13 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली थी। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में साय के साथ दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने भी शपथ ग्रहण किया था। मंच पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेता मौजूद थे।
13 दिसंबर 2024 को विष्णुदेव साय सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। सरकार की पहली वर्षगांठ पर उत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है।
सरकारी विभागों की तरफ से आयोजनों को लेकर निर्देश जारी किए जा रहे हैं। नगरीय प्रशासन विभाग ने राज्य के सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों को निर्देश जारी किया है। निकायों में 9 से 20 दिसंबर तक 12 दिनों तक आयोजनों का दौर चलेगा।
1 year of Vishnu government: 09 से 13 दिसंबर 2024 कार्यक्रम – “स्वच्छता पखवाड़ा”गतिविधियों का विवरण –
• 09 दिसंबर, 2024:- आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए निकाय द्वारा चिन्हांकित स्थलों से स्वच्छता रैली और सायकल रैली का आयोजन किया जाना है। साथ ही राज्य में 01 वर्ष में हुए जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हुए हितग्राहियों के विषय में बताया जाना है।
• 10 दिसंबर, 2024 से 11 दिसंबर, 2024:- निकाय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त जल स्रोतों तालाब एवं सार्वजनिक क्षेत्र में आम जनों के माध्यम से सफाई अभियान किया जाना है। जिसका मुख्य उद्देश्य आमजनों में सफाई संबंधित विषयों में जागरूकता लाने के साथ-साथ शासन द्वारा 01 वर्ष में हुए जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हुए हितग्राहियों के विषय में बताया जाना है।
• 12 दिसंबर, 2024 निकाय क्षेत्र में आने वाले समस्त शासकीय एवं गैर-शासकीय कार्यालयों, औद्योगिक, व्यावसायिक क्षेत्र / प्रतिष्ठानों में स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है।
• 13 दिसंबर, 2024 :- निकाय के प्रमुख चौक चौराहों / बाजार क्षेत्रों में स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनों में जागरूकता लाने के साथ-साथ शासन द्वारा विभिन्न जनहितैषी योजनाओं का महत्व आमजनों तक पहुंचाया जाए।
• निकाय के प्रमुख चौक-चौराहों / स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमाओं के स्थान पर राज्य शासन द्वारा विगत 01 वर्ष में किये गये विभिन्न जनहितकारी योजनाओं / गतिविधियों से संबंधित आकर्षक सेल्फी जोन का निर्माण किया जानाहै।
• निकाय के मुख्य पर्यटन स्थल एवं सार्वजनिक स्थलों में स्थल चयनित कर आकर्षक सेल्फी जोन का निर्माण कराया जाना है।
कार्यक्रम के शुभारंभ उपरांत ही निकाय द्वारा सेल्फी जोन निर्माण करने हेतु स्थल चयन कर उक्त स्थानों का साफ-सफाई एवं भौतिक स्थिति का आंकलन करते हुए आवश्यक कार्य हेतु रूपरेखा तैयार की जाए।
• 16 दिसंबर, 2024:- निकाय में निर्मित एस.एल.आर.एम. सेंटर में सुशासन के सूर्योदय/शासन द्वारा 01 वर्ष में किये गये जनहितकारी योजनाओं के विषय पर स्वच्छता दीदियों के माध्यम से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।
• 17 दिसंबर, 2024 से 18 दिसंबर, 2024 एस.एल.आर.एम. सेंटर में एकत्रित हुए अपशिष्ट के माध्यम से कबाड़ से जुगाड/3R रिड्यूस- रीयूज-रीसायकल के सिद्धांत पर कलाकृति, सजावटी वस्तु एवं अन्य उपयोगी वस्तुओं का निर्माण स्वच्छता दीदियों के माध्यम से करते हुए प्रतियोगिता आयोजन किया जाना है।
• 19 दिसंबर, 2024 एस.एल.आर.एम. सेंटर में कार्यरत समस्त स्वच्छता दीदियों एवं सफाई कर्मचारियों का मनोरंजन / खेलकुद (आउटडोर एवं इंडोर) का आयोजन कर विजेता निर्धारित किया जाए।
1 year of Vishnu government: 20 दिसंबर, 2024 स्वच्छता दीदी सम्मान समारोह गतिविधियों का विवरण
• स्वच्छता दीदी उत्सव में होने वाले विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मान किया जाना है।
• सफाई संबंधित क्षेत्रों जैसे डोर-टू-डोर कलेक्शन का कार्य, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए उपभोगक्ता शुल्क एकत्रित करने का कार्य, सार्वजनिक सह सामुदायिक शौचालय में कार्यरत केयर टेकर, सुबह एवं रात्रि कालीन सफाई कार्य में संलग्न सफाई मित्र/कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाना है।
• सम्मान समारोह में जनप्रतिनिधियो, गणमान्य नागरिकों और स्वच्छताग्रहियों की उपलब्धता में कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।
डोर-टू-डोर कलेक्शन कार्य में संलग्न वाहनों के माध्यम से 09 दिसंबर, से 20 दिसंबर, 2024 तक सफाई संबंधित विषयों पर जन-जागरूकता लाने के लिए और राज्य शासन द्वारा 01 वर्ष के मध्य विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के महत्व को समझाने के लिए प्रतिदिन जिंगल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाना है।