CG Congress छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी, AICC ने जारी की लिस्‍ट

schedule
2025-01-14 | 03:13h
update
2025-01-14 | 03:13h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CG Congress छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी, AICC ने जारी की लिस्‍ट

CG Congress रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस जिलाध्‍यक्षों की पहली सूची जारी हो गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्‍ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्‍ताक्षर से यह लिस्‍ट जारी की गई है। इसमें तीन संगठन जिला में नए अध्‍यक्ष के नाम की घोषणा की गई है।

एआईसीसी से जारी सूची के अनुसार जिन तीन संगठन जिलों में कांग्रेस अध्‍यक्ष की नियुक्ति की गई है उनमें बस्‍तर और रायगढ़ ग्रामीण के साथ मुंगेली शामिल है।

CG Congress  जानिए.. किसे बनाया गया कांग्रेस जिला अध्‍यक्ष

राष्‍ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्‍ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार प्रेम शंकर शुक्‍ला को बस्‍तर ग्रामीण का जिलाध्‍यक्ष बनाया गया है। घनश्‍याम वर्मा को मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। इसी तरह नगेंद्र नेगी को रायगढ़ ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है।

Advertisement

CG Congress पूर्व सीएम ने सुनाई विष्‍णु के राम बनने की कहानी

पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के राम बनने की कहानी बताई है। उन्‍होंने बताया कि कैसे विष्‍णुदेव अवतारी पुरुष बन गए हैं। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छत्‍तीसगढ़ के राज नेताओं की तुलना रामायण के पात्रों से की गई है। इसमें विष्‍णुदेव साय को राम और अरुण साव को लक्ष्मण बताया गया है। किरण सिंहदेव को भरत और पूर्व सीएम और विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह को शत्रुघ्‍न बताया गया है। इसी तरह भाजपा के अन्‍य नेताओं के साथ ही कांग्रेस नेताओं की भी रामायण के पात्रों से तुलना की गई। इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंAMP

यह भी पढ़ि‍ए- सीजीपीएससी भर्ती में भ्रष्‍टाचार के मामले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार

छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) भर्ती में हुई कथित गड़बड़ी के मामले में सीबीआई अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें पीएससी के पूर्व अध्‍यक्ष टामन सिंह सोनवानी के साथ पीएससी के तीन अधिकारी और चार चयनित शामिल हैं। वहीं, एक उद्योगपति को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आठ लोगों में से पांच लोगों को इसी सप्‍ताह गिरफ्तार किया गया है और ये सभी अभी सीबीआई की रिमांड पर हैं। विस्‍तार से जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
14.01.2025 - 03:19:52
Privacy-Data & cookie usage: