CG Police SI Bharti 2018: खत्‍म होने जा रहा है इंतजार, जानिए.. SI Bharti 2018 में कब क्‍या-क्‍या हुआ

schedule
2024-10-02 | 03:18h
update
2024-10-02 | 03:18h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CG Police SI Bharti 2018: खत्‍म होने जा रहा है इंतजार, जानिए.. SI Bharti 2018 में कब क्‍या-क्‍या हुआ 1 min read

CG Police SI Bharti 2018 :रायपुर। छत्‍तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, उप निरीक्षक और प्‍लाटून कमांडर कैडर में भर्ती के रिजल्‍ट का इंजतार कर रहे अभ्‍यर्थियों को जल्‍द ही अच्‍छी खबर मिलने की उम्‍मीद है। इसी सितंबर में हाईकोर्ट ने सरकार को 45 दिन के भीतर रिजल्‍ट जारी करने और 90 दिन में चयनितों को नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया है।

हाईकोर्ट ने पहले भी इस भर्ती के मामले में ऐसा ही निर्देश एक बार और दिया था, लेकिन फिर कोर्ट केस की वजह से मामला अटक गया। लेकिन इस बार कोर्ट केस की सारी बाधाएं दूर हो चुकी है। ऐसे में उम्‍मीदी की जा रही है कि जल्‍द ही रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि इस भर्ती परीक्षा में शाामिल अभ्‍यर्थियों ने रिजल्‍ट जारी करने की मांग करते हुए आमरण अनशन किया था। इससे पहले वे प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगले पहुंचे थे और रिजल्‍ट जारी करने की मांग की थी। डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री शर्मा तब बंगले में मौजूद नहीं थे, लेकिन व‍ीडियो कॉल के जरिये उन्‍होंने अभ्‍यर्थियों से बात की और जल्‍द रिजल्‍ट जारी करने का आश्‍वासन दिया, लेकिन इसके बाद भी जब रिजल्‍ट जारी नहीं हुआ तो उन्‍होंने आमरण अनशन कर दिया। इसी दौरान अभ्‍यर्थियों और उनके पालकों से डिप्‍टी सीएम के बंगले का घेराव किया। इस बार भी उन्‍होंने जल्‍द रिजल्‍ट जारी करने का आश्‍वासन देकर उन्‍हें मना लिया।

Advertisement

सितंबर के दूसरे सप्‍ताह में हाईकोर्ट से मिले निर्देश को देखते हुए रिजल्‍ट जल्‍द जारी करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि रिजल्‍ट जारी करने को लेकर पुलिस मुख्‍यालय में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

CG Police SI Bharti 2018 :जानिए.. कितने पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ था विज्ञापन

इस भर्ती प्रक्रिया का पहला विज्ञापन सितंबर 2018 में 655पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ था।  तब प्रदेश में डॉ. रमन सिंह के नेतृत्‍व वाली भाजपा सरकार थी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होते-होते प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार सत्‍ता में आ गई। इसके साथ ही भर्ती की प्रक्रिया रोक दी गई। इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद तत्‍कालीन कांग्रेस सरकार ने अगस्‍त 2021 में पदों की संख्‍या बढ़ाकर 975 कर दी।

इसमें कहा गया कि 655 पदों के लिए पहले आवेदन कर चुके अभ्‍यर्थियों को फिर से आवेदन करना होगा, उनसे आवेदन शुल्‍क नहीं लिया जाएगा। इस भर्ती के लिए एक लाख 27 हजार से ज्‍यादा युवाओं ने आवेदन किया।

CG Police SI Bharti 2018 :भर्ती की प्रक्रिया में कब-कब क्‍या-क्‍या हुआ

प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2023  और मुख्‍य परीक्षा मई में हुई। 18 से 30 जुलाई 2023 के बीच शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। वहीं, 17 अगस्‍त से 8 सितंबर तक साक्षात्‍कार का आयोजन किया गया।

इसी दौरान मई 2023 से मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया। महिलाओं के चयन पर आपित्‍त सहित कुछ और कारणों से भर्ती को चुनौती दी गई।  सबसे पहले 370 महिलाओं के चयन के खिलाफ मैरिट से वंचितों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद मैरिट सूची को चुनौती दी गई।

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था। व्‍यापमं ने 5 जून 2023 को पहला मॉडल आंसर जारी कर दावा-आपत्ति मंगाई गई। आरोप लगा कि व्‍यापमं ने आपत्तियों का निराकरण किए बिना ही रिजल्‍ट जारी कर दिया है। इसके बाद प्‍लाटून कमांडर के पदों पर महिलाओं के चयन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। इसके बाद पूरी भर्ती प्रक्रिया को ही रद्द करने की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की गई थी।

जानिए.. 2018 कौन-कौन से पदों पर होनी है भर्ती
सूबेदार58
उपनिरीक्षक577
उपनिरीक्षक विशेष शाखा69
प्लाटून कमांडर247
उपनिरीक्षक अंकुल चिह्न6
उपनिरीक्षक प्रश्नआधीनदस्तावेज3
उपनिरीक्षक कंप्यूटर6
उपनिरीक्षक दूरसंचार9
 975

हमसे संपर्क करें- चतुरपोस्‍ट में प्रकाशित किसी भी खबर को लेकर कोई आपत्ति, शिकायत या सुझाव हो तो हमें chaturpost@gmail.com पर मेल करें।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
15.11.2024 - 12:48:28
Privacy-Data & cookie usage: