CSPDCL  बकाया वसूलने पहुंचे बिजली स्‍टाफ के साथ मारपीट…

schedule
2025-02-22 | 16:52h
update
2025-02-22 | 16:52h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CSPDCL  बकाया वसूलने पहुंचे बिजली स्‍टाफ के साथ मारपीट…

CSPDCL रायपुर। बिजली वितरण कंपनी ने बकाया वसूली के लिए अभियान चला रखा है। कंपनी का स्‍टाफ बकायादारों के परिसर में पहुंच रहे हैं। दुर्ग में बकाया वसूलने पहुंचे बिजली स्‍टाफ के साथ उपभोक्‍ता ने मारपीट कर दी।

मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। घटना शुक्रवार की है। मारपीट से बिजली कर्मचारी व उसके सहयोगी को चोटें आई हैं। इस मामले में बिजली कर्मचारी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 121(1), 132, 221, 296, 3(5), 351(2) के तहत कार्रवाई की है।

Advertisement

विष्‍णुदेव कैबिनेट का फैसला: किसानों को मिलेगा 3300 करोड़ और मीसा बंदियों के लिए भी बड़ा निर्णयAMP

मिली जानकारी के अनुसार बिजली वितरण कंपनी के बघेरा जोन में तकनीशियन वितरण के पद पर पदस्थ गौतम कुमार वर्मा ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 21 फरवरी 2025 को उनकी ड्यूटी बकाया राशि वसुली एवं बिजली काटने के काम में लगाई गई थी। वह अपने सहयोगी दुष्यंत यादव के साथ शुक्रवार दोपहर को बीडी कालोनी उरला में सोनिया गजभिए के घर पहुंचा। उन्हे बताया कि आपका बिजली बिल बकाया है उनके द्वारा 4500 रुपए दिया गया। तब गौतम वर्मा ने प्रकाश बिजली एप में देखकर उनकी बकाया राशि 5550 रुपए बताया और पूरी राशि जमा करने का अनुरोध किया।

CSPDCL  इस दौरान वहां नितेश जैन पहुंच गया और अनावश्यक बहसबाजी गाली गलौज करते हुए बिजली कर्मी का कॉलर पकड़ लिया। बगल में खड़ा उसका साथी अमन रामटेके झूमा झटकी की और थप्पड जड़ दिए। जान से मारने की धमकी देते हुए अमन रामटेके द्वारा उनके साथी दुष्यंत यादव से मारपीट की गई। गौतम वर्मा ने बताया कि नितेश जैन एवं अमन रामटेके ने शासकीय कर्मचारी से मारपीट, अपशब्दो का प्रयोग, धमकी व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का कुकृत्य किया है।

CSPDCL  बिजली कर्मी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने नितेश जैन व अमन रामटेके के खिलाफ 121(1)-BNS, 132-BNS, 221-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.02.2025 - 17:10:10
Privacy-Data & cookie usage: