CSPDCL: बिजली कर्मचारी महासंघ की बैठक: लंबित मांगों को लेकर आंदोलन का ऐलान, जानिए..क्‍या बनी रणनीति  

schedule
2024-09-30 | 12:56h
update
2024-09-30 | 13:07h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CSPDCL: बिजली कर्मचारी महासंघ की बैठक: लंबित मांगों को लेकर आंदोलन का ऐलान, जानिए..क्‍या बनी रणनीति   1 min read

CSPDCL:  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ की रायपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र की कार्यसमिति की बैठक रविवार को हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, भगवान विश्वकर्मा एवं श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन के साथ हुआ।

बैठक में नवनिर्वाचित कार्यसमिति के सदस्यों व पदाधिकारियों का परिचय हुआ। पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा ने 01 सितंबर 2024 को हुए क्षेत्रीय अधिवेशन में आय-व्यय की जानकारी दी । साथ ही अभी तक कोष की जानकारी भी विस्तार में दी।

रायपुर शहर क्षेत्र अंतर्गत अक्टूबर प्रथम सप्ताह में नगर संभाग उत्तर , नगर संभाग पश्चिम , नगर संभाग पूर्व , नगर संभाग मध्य में संभागीय बॉडी का गठन करना है । इसके बाद द्वितीय सप्ताह में नगर संभाग साउथ , सिलतरा व उरला डिवीज़न की बॉडी का गठन करना है ।

Advertisement

 CSPDCL:  इसी प्रकार रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में अटल नगर, रायपुर ओ एंड एम, धमतरी,कुरुद, राजिम, महासमुंद, बलौदा बाजार, गरियाबंद कसडोल, सरायपाली आदि कुल मिलाकर 12 संभागों में संभागीय कार्यसमिति का गठन अक्टूबर माह में करने का निश्चय किया गया । उक्त संबंध में आवश्यकतानुसार वरिष्ठ पदाधिकारियों,  सदस्यों का सहयोग लेते हुए प्रवास करना तय हुआ।

बैठक में  अरुण देवांगन  ने अखिल भारतीय विद्युत मज़दूर  महासंघ का रायपुर छत्तीसगढ़ में 12 और 13 अप्रैल 2025 में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में जानकारी दी गई। उन्‍होंने 50 कार्यकर्ताओ की टीम बनाकर  तन मन धन  समर्पित करके आयोजन को सफल बनाने के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया।   बैठक में उपस्थित  सभी पदाधिकारी सदस्यों ने सहर्ष सहयोग राशि की घोषणा करते हुए अधिवेशन को सफल बनाने का संकल्प लिया ।

 प्रदेश कार्यसमिति द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार कर्मचारियों के विभिन्न लंबित मुद्दों को लेकर महासंघ एक बार पुनः आंदोलन की राह में अग्रसर हो रहा , इस संबंध में 16 अक्‍टूबर 2024 को क्षेत्रीय स्तर में गेट मीटिंग प्रदर्शन व ज्ञापन उसके पश्चात 23 अक्‍टूबर 2024 को डंगनिया मुख़ालय में गेट मीटिंग व धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही पाम्पलेट व हैंडबिल वितरण के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा।

 CSPDCL:  बैठक में  बी एस राजपूत (प्रदेश अध्यक्ष), नरोत्तम धृतलहरे (बीएमएस कार्यकारी अध्यक्ष) , परमेश्वर कन्नौजे (रायपुर क्षेत्र अध्यक्ष), अरुण देवांगन (अखिल भारतीय विद्युत मज़दूर संघ महासंघ वरिष्ठ सदस्य व मार्गदर्शक), हरीश चौहान (राष्ट्रिय  मंत्री ), मनोज शर्मा (राष्ट्रीय  कोषाध्यक्ष ), पुनारद राम साहू (पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष), डी .के. यदु (प्रदेश उपाध्यक्ष) , शंकर नायडू ( प्रदेश मंत्री) के साथ मातृशक्ति –  किरण सोनी ,  सुनीता देवांगन ,  लक्ष्मी जी व प्रदेश के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

परमेश्वर कन्नौजे ने अध्यक्षीय उदबोधन दिया। संयुक्त कार्यसमिति को नरोत्तम धृतलहरे जी, बी एस राजपूत, अरुण देवांगन व हरीश चौहान जी ने संबोधित कर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन भैया निलांबर प्रसाद सिन्हा (रायपुर शहर क्षेत्र सचिव)  एवं पीयूष कुमार सिन्हा (रायपुर ग्रामीण क्षेत्र सचिव)द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन मोरध्वज जायसवाल के द्वारा किया गया  अंत में महासंघ के पूर्व अध्यक्ष नरेश चौहान सहित अन्य दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु मौन प्रार्थना के साथ बैठक का समापन किया गया।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
19.11.2024 - 22:44:11
Privacy-Data & cookie usage: