Federation फेडरेशन को बदनाम करने की साजिश!: संयोजक कमल वर्मा ने DGP से की लिखित शिकायत, कहा…

schedule
2025-05-16 | 14:55h
update
2025-05-16 | 14:56h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

Federation रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन एक लेटर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने लेटर को फर्जी करार देते हुए पूरे मामले की डीजीपी से लिखित शिकायत की है।

डीपीजी से की गई शिकायत में संयोजक कमल वर्मा ने बताया है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए शासन से समन्वय स्थापित कर कार्य करता है। यह संगठन छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से ही सक्रिय है।

Federation कमल वर्मा ने बताया है कि हाल ही में फेडरेशन के संज्ञान में यह गंभीर मामला आया है कि मेरे हस्ताक्षर का कूटरूप से उपयोग करते हुए फेडरेशन के लेटरहेड पर एक फर्जी पत्र तैयार कर, उसे विभिन्न माध्यमों से प्रचारित किया गया है। यह कार्य कुछ शरारती तत्वों की तरफ से जानबूझकर फेडरेशन की छवि को धूमिल करने और भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने के लिए किया गया है।

Federation डीजीपी से की गई लिखित शिकायत में फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने बताया है कि फेडरेशन की तरफ से शासन से किया गया समस्त पत्राचार केवल मेरे अधिकृत व्हाट्सएप या ईमेल आईडी के माध्यम से ही किया जाता है। अत: उपर्युक्त कृत्य पूर्णत: फर्जी और कूटरचित है।आपसे विनम्र अनुरोध है कि ऐसे प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए शीघ्र जांच कराई जाए तथा दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाए।

कर्मचारियों के मुद्दों पर लगातार सक्रिय रहता है फेडरेशन

बताते चले कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन राज्य के विभिन्न कर्मचारी संगठनों का सबसे बड़ा संयुक्त संगठन है। इसमें विभिन्न श्रेणी और वर्ग के कर्मचारियों और अधिकारियों के सौ से ज्यादा संगठन शामिल हैं। कर्मचारियों और अधिकारियों के मुद्दों को लेकर फेडरेशन कमल वर्मा के नेतृत्व में लगातार सक्रिय रहता है। प्रदेशभर के संगठनों को प्रदेशस्तर पर न केवल मंच प्रदान करता है बल्कि उनकी मांगों को फेडरेशन प्रदेश और शासन स्तर पर उठाता है।

chatur postMay 16, 2025
15 1 minute read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.05.2025 - 15:09:00
Privacy-Data & cookie usage: