Fire and Emergency Services रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं के हक में राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने एक विभाग में सभी पदों को केवल स्थानीय भर्ती से भरने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य सरकार ने भर्ती नियमों में बदलाव किया है। इस बदलाव के संबंध में सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
राज्य सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह बदलाव छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा तथा राज्य आपदा मोचन बल की भर्ती नियमों में किया गया है।
राज्य सरकार ने इस सेवा की भर्ती के लिए 2017 में बने नियमों में संशोधन किया है। इसके जरिये राज्य सरकार ने स्थानीय लोगों को नौकरी में शतप्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है।
राज्यपाल के उप सचिव आरपी चौहान के हस्ताक्षर से 21 मई को जारी इस नोटिफिकेशन के अनुसार छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा तथा राज्य आपदा मोचन बल में तृतीय श्रेणी अराजपत्रित कार्यपालिक सेवा नियम 2017 के नियमों में बदलाव किया गया है। संशोधन के अनुसार सभी पदों पर भर्ती छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों से की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में भी शासकीय कार्यालयों में फाइव डे वर्किंग का फार्मूला लागू किया।
इसके बाद से राज्य के सरकारी कार्यालय भी शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं, लेकिन अब इस सिस्टम को बदलने की चर्चा तेज हो गई है।
इस बीच राज्य सरकार के एक विभाग ने शनिवार की छुट्टी रद्द कर दी है। सरकार के किस विभाग ने शनिवार की छुट्टी रद्द की है, जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP