IAS Transfer रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आईएएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें तीन आईएएस प्रभावित हुए हैं। सरकार ने राज्यपाल के सचिव को भी बदल दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार एस. प्रकाश को सचिव, संसदीय कार्य विभाग से मुक्त कर दिया गया है। 2005 बैच के आईएएस एस. प्रकाश को सचिव, परिवहन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, परिवहन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
IAS Transfer इसी तरह 2006 बैच के आईएएस डॉ. सीआर प्रसन्ना को राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रसन्ना सहकारिता विभाग के सचिव हैं। अब वे सहकारिता के साथ राज्यपाल के सचिव भी बने रहेंगे।
2007 बैच के आईएएस यशवंत कुमार संचालक, ग्रामोद्योग और अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, प्रबंध संचालक, छ.ग. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सचिव, ग्रामोद्योग विभाग, सचिव, राज्यपाल को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक सचिव, ग्रामोद्योग विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, संसदीय कार्य विभाग, संचालक, ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक, छ.ग. हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित तथा प्रबंध संचालक, छ.ग. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।