IPS Transfer: छत्‍तीसगढ़ के इस चर्चित IPS सहित एसपी रैंक के 5 अफसरों का हुआ ट्रांसफर..

schedule
2024-10-17 | 19:30h
update
2024-10-17 | 19:30h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
IPS Transfer: छत्‍तीसगढ़ के इस चर्चित IPS सहित एसपी रैंक के 5 अफसरों का हुआ ट्रांसफर.. 1 min read

IPS Transfer: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ कैडर के 5 आईपीएस अफसरों का आज राज्‍य सरकार ने तबादला कर दिया है। इनमें चर्चित आईपीएस उदय किरण भी शामिल हैं।

आईपीएस उदय किरण 2015 बैच के आईपीएस हैं। उदय किरण सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) पुलिस मुख्‍यालय के पद पर पदस्‍थ हैं। उदय किरण को दंतेवाड़ा स्थित 9वीं वाहिरी का कमांडेंट बनाया गया है।

Advertisement

बताते चलें कि आईपीएस उदय किरण अपनी पहली ही पोस्टिंग से चर्चा में रहे हैं। उदय किरण सबसे पहले बिलासपुर में पदस्‍थापना के दौरान चर्चा में आए। महासमुंद में एसपी रहने के दौरान वहां के तत्‍काली विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने एक आंदोलन के दौरान मारपीट का आरोप लगाया था।

IPS Transfer: इस मामले को लेकर डॉ. विमल चोपड़ा हाईकोर्ट तक गए थे, जहां कोर्ट ने एसपी उदय किरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस पर रोक लगा दी। कोरबा में एसपी रहने के दौरान आईपीएस उदय किरण ने वहां के सिस्‍टम को सुधारने की कोशिश में जिला बल में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए। थोड़े ही समय में उदय किरण कोरबा में काफी लोकप्रिय हो गए थे। बस्‍तर संभाग के एक नक्‍सल प्रभावित जिला में एसपी रहने के दौरान उन पर अपने ड्राइवर को पिटने का आरोप लगा था।

 IPS Transfer: आईपीएस उदय किरण के अतिरिक्‍त जिन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है उनमें 2010 बैच के अरिवंद कुमार कुजूर भी शा‍मिल हैं। दुर्ग स्थित छत्‍तीसगढ़ सशस्‍त्र बल की तीसरी वाहिनी में सेनानी कुजूर को पुलिस मुख्‍यालय बुला लिया गया है। वे पीएचक्‍यू में डीआईजी पदस्‍थ किए गए हैं।

2012 बैच के आईपीएस धर्मेंद्र सिंह छवई को पीएचक्‍यू से 15वीं वाहिनी का सेनानी बनाकर बीजापुर भेजा गया है। 2012 बैच की महिला आईपीएस श्‍वेता राजमणी को 19वीं वाहिनी का सेनानी बनाया गया है। 19वीं वाहिनी का मुख्‍यालय नारायणपुर में है। इसके अलावा वीआईपी सुरक्षा में पदस्‍थ आईपीएस मनोज कुमार खिलारी को बिलासपुर भेजा गया है। खिलारी को छत्‍तीसगढ़ सशस्‍त्र बल की दूसरी वाहिनी का सेनानी बनाया गया है।  

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.10.2024 - 19:34:24
Privacy-Data & cookie usage: