IPS Transfer: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कबीरधाम (कवर्धा) जिला के एसपी को बदल दिया है। कबीरधाम के एसपी राजेश अग्रवाल को पुलिस मुख्यालय बुला लिया है। 2012 बैच के आईपीएस राजेश अग्रवाल को हाल ही में बलरामपुर से कवर्धा लगाया गया था।
कबीरधाम से हटाए गए राजेश अग्रवाल के स्थान पर 2012 बैच के ही धर्मेंद्र सिंह छवई को एसपी बनाया गया है। छवई अभी राज्य सशस्त्र बल की 15वीं वाहिनी में सेनानी हैं।
IPS Transfer: एसपी रैंक के इन दो आईपीएस अफसरों के साथ ही दो एडिशनल एसपी रैंक के अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है। गृह विभाग ने सोमवार की रात को जारी इस आदेश में प्रभावित होने वाले दोनों एएसपी 2020 बैच के हैं।
गृह विभाग के आदेश के अनुसार आईपीएस मयंक गुर्जर को बीजापुर में पदस्थ किया गया है। उन्हें एएसपी बीजापुर बनाया गया है। गुर्जर अभी मोहला-मानपुर जिला में पदस्थ हैं। इसी तरह बीजापुर में पदस्थ एएसपी पूजा कुमार को वहां से हटाकर दंतेवाड़ा भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में रहने वाले ऐसे वाहन मालिक जिनकी गाड़ी का पंजीयन 2019 के पहले का है, उनकी जेब पर भार पड़ने वाला है। सरकार ने फैसला किया है कि ऐसे सभी वाहन जिनका पंजीयन 2019 के पहले का है और पुराने नंबर प्लेट लगे हैं, उन वाहनों में उच्च सुरक्षा वाले नए नंबर प्लेट लगाए जाएंगे। वाहन मालिकों को यह काम 120 दिन के भीतर कराने का निर्देश दिया गया है। नए नंबर प्लेट के लिए वाहन मालिकों को शुल्क देना पड़ेगा। सरकार ने वाहनों की श्रेणी के हिसाब से उसकी कीमत तय की है। किन- किन वाहनों के नंबर प्लेट बदले जाएंगे, किस वाहन का नंबर प्लेट बदलने में कितना शुल्क लगेगा, जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP
नक्सलियों ने पहली बार स्वीकार किया है कि पुलिस फोर्स उन पर हावी है। नक्सलियों की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के दबदबे की वजह से उन्हें पीछे हटना पड़ा है। नक्सलियों ने बीते एक वर्ष के दौरान अपने 200 से ज्यादा साथियों के मारे जाने की पुष्टि की है। नक्सलियों को सबसे ज्यादा झटका दंडकारण्य में लगा है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंAMP