Nautanwa रायपुर। दुर्ग और छपरा (बिहार) के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस अब 26 फरवरी तक छपरा नहीं जाएगी। पहले इस ट्रेन को 21 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया था। रेलवे की तरफ से जारी ताजा सूचना में ट्रेन 22,23, 24, 25 और 26 फरवरी को भी दुर्ग से रवाना नहीं होगी। रेलवे ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि छपरा से इस ट्रेन का परिचालन जारी रहेगा या रद्द किया जाएगा।
बता दें कि दो दिन पहले रेलवे ने 19, 20 और 21 फरवरी को दुर्ग और 21, 22 और 23 फरवरी को छपरा से इस ट्रेन को रद्द किए जाने की सूचना दी थी। आज रेलवे की तरफ से नई सूचना जारी की गई है। इसमें 26 तारीख तक दुर्ग से इस ट्रेन को रद्द रखने का फैसला किया गया है।
सारनाथ के साथ ही रेलवे ने दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया है। रेलवे की तरफ से जारी सूचना के अनुसार दुर्ग से 26 फरवरी को चलने वाली नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। बता दें कि नौतनवा और सारनाथ एक्सप्रेस का रुट लगभग एक समान है। दोनों ट्रेन प्रयागराज होती हुई वाराणसी पहुंचती हैं। वहां से इनका रुट बदल जाता है।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए हजारों यात्रियों ने इन दोनों ट्रेनों में रिजर्वेशन कराया है, लेकिन ट्रेन अचानक रद्द किए जाने से उन यात्रियों को झटका लगा है। बता दें कि प्रयागराज में 26 फरवरी को कुंभ समाप्त हो जाएगा। ऐसे में जिन लोगों ने इन दोनों ट्रेनों से प्रयागराज की यात्रा करने की योजना बनाई थी, अब वे नहीं जा पाएंगे।रेल अफसरों के अनुसार प्रयागराज में चल रहे कुंभी में उमड़ रही भीड़ और स्पेशल ट्रेनों के दबाव के कारण नियमित ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की बजाय नियमित ट्रेनों को रद्द कर दिया है।