New Train दुर्ग से आरा के बीच सीधी ट्रेन: 20 फरवरी से शुरू हो रही यह सेवा, देखें पूरा टाइम टेबल

schedule
2024-02-19 | 13:58h
update
2024-02-19 | 13:59h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
New Train दुर्ग से आरा के बीच सीधी ट्रेन: 20 फरवरी से शुरू हो रही यह सेवा, देखें पूरा टाइम टेबल

New Train बिलासपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजेन्द्र नगर एवं दुर्ग के मध्य चलने वाली 13288/13287 राजेन्द्रनगर-दुर्ग-राजेन्द्रनगर, साउथ बिहार एक्सप्रेस का पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मण्डल के अंतर्गत आरा जंक्शन तक परिचालन में विस्तार किया गया है। 20 फरवरी, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर, साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन राजेन्द्रनगर के स्थान पर आरा तक विस्तार किया जा रहा है। 20 फरवरी, 2024 को राजेन्द्रनगर से चलने वाली 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग, साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन राजेन्द्रनगर के स्थान पर आरा से दुर्ग के लिए रवाना होगी । जिसकी समय सारणी इस प्रकार है :-आरा से यह ट्रेन शाम को पौने 7 बजे रवाना होगी। 7 बजे बिहटा, साढ़े 7बजे दानापुर, रात 8 बजे पटना और साढ़े 8 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी। इसके आगे का टाइम टेबल पूर्ववत रहेगा। इसी तरह दुर्ग से जाने वाली ट्रेन सुबह पौने 7बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी। वहां से 7 बजे पटना, साढ़े 7 बजे दानापुर और सुबह साढ़े 8 बजे आरा पहुंचेगी।

Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.04.2025 - 09:18:11
Privacy-Data & cookie usage: