NPL नवा रायपुर प्रीमियर लीग के विजेताओं को भव्य समारोह में किया गया सम्मानित

schedule
2025-02-06 | 14:49h
update
2025-02-06 | 14:49h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
NPL नवा रायपुर प्रीमियर लीग के विजेताओं को भव्य समारोह में किया गया सम्मानित

NPL,विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग के अंतर्गत बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।इस आयोजन में संचालनालय, मंत्रालय, निगम, बोर्ड और आयोग में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

नवा रायपुर प्रीमियर लीग के आयोजकों ने इंद्रावती भवन स्थित ऑडिटोरियम में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर विजेताओं का सम्मान किया।सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सोनमणि बोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद अन्य राज्यों की तुलना में काफी प्रगति की है।

प्रदेश के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अथक परिश्रम के कारण ही आज देश में विकास के क्रम में प्रदेश का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उन्होंने कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा आयोजित नवा रायपुर प्रीमियर लीग की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आयोजकों की सराहना की।मुख्य अतिथि ने इंद्रावती भवन में जिम और लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए शासन स्तर पर पूरी ताकत से प्रयास करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

NPL कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने एनपीएल आयोजन के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रदेश के कर्मचारियों को मानसिक तनाव से निजात दिलाने के लिए इस तरह के आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में फेडरेशन के माध्यम से कराने की घोषणा भी की।प्रदेश की तरक्की में कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने विभागों में सीमित संसाधनों के बावजूद दिन-रात परिश्रम करते हुए छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

NPL विशेष अतिथि जय कुमार साहू ने विगत 10 वर्षों से किए जा रहे आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नवा रायपुर स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा निखारने के लिए एक मंच प्रदान करना तथा उनके मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि हेतु उन्हें सहभागी बनना है।

मुख्य अतिथि सोनमणि बोरा ने नवा रायपुर प्रीमियर लीग के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) के विजेता वन विभाग एवं उपविजेता जीएसटी विभाग के खिलाड़ियों को एनपीएल ट्रॉफी प्रदान की।क्रिकेट प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में विजेता आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग और उपविजेता आदिम जाति कल्याण विभाग की खिलाड़ियों को एनपीएल ट्रॉफी प्रदान की गई।

NPL समारोह में पुरुष सिंगल बैडमिंटन के विजेता पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतुल चंद्राकर और उपविजेता मंत्रालय के हरीश देवांगन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।पुरुष डबल्स फाइनल में विजेता सदानंद दिल्लीवार और हेमंत नायक, तथा उपविजेता स्वराज साहू और विकास को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इसी तरह, महिला सिंगल बैडमिंटन में विजेता ऊर्जा विभाग की भावना देशमुख और उपविजेता मंत्रालय (एनआईसी) की योगिता साहू को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं नवा रायपुर प्रीमियर लीग के सह संयोजक संतोष कुमार वर्मा ने संचालन किया। सहयोगी के रूप में सोनाली तिड़के और जगदीप बजाज उपस्थित रही।

छत्तीसगढ़ अपाक्स के प्रांत अध्यक्ष सत्येंद्र देवांगन ने आभार प्रदर्शन करते हुए आगामी आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।सम्मान समारोह के दौरान दिलदार मरावी, नंदलाल चौधरी, रामसागर कौशले, अविनाश तिवारी, पी एल सहारा, आर एस भोई, जितेंद्र गुप्ता, पूषण साहू, बैडमिंटन प्रभारी टाकेश कुमार, अनिल मालेकर, श्रुति, युवराज, शिल्पा साहू सहित भारी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.02.2025 - 15:28:21
Privacy-Data & cookie usage: