One year of government: विष्‍णुदेव सरकार के साल के कामकाज पर पूर्व सीएम ने पोस्‍ट की कविता…झालर के सब बल्बों ने…

schedule
2024-12-13 | 09:52h
update
2024-12-13 | 09:52h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
One year of government: विष्‍णुदेव सरकार के साल के कामकाज पर पूर्व सीएम ने पोस्‍ट की कविता…झालर के सब बल्बों ने…

One year of government: रायपुर। विष्‍णुदेव साय के नेतृत्‍व वाली छत्‍तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने आज एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। 13 दिसंबर 2023 को विष्‍णुदेव साय ने अपने दोनों उप मुख्‍यमंत्रियों के साथ प्रदेश की सत्‍ता संभाली थी। सरकार आज जनादेश परब मना रही है।

जनादेश परब पर राजधानी के उसी सांइस कॉलेज मैदान में बड़ा आयोजन किया जा रहा है जहां एक वर्ष पहले शपथ ग्रहण समारोह हुआ था। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा और सरकार एक वर्ष की अपनी उपलब्धियां बता रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस हमलावर है।

Advertisement

One year of government: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पोस्‍ट की कविता

छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने विष्‍णुदेव साय सरकार के एक साल के कामकाज पर एक कविता पोस्‍ट की है। इसमें उन्‍होंने सरकार पर तीखा कटाक्ष किया है। बघेल ने अपने पोस्‍ट में लिखा है..

एक साल का बस इतना सा फ़साना है

कौन असली CM है, किसी ने ना जाना है

झालर के सब बल्बों ने, ख़ुद को CM माना है

कुछ ने तो “भौजी” को Super CM जाना है

हर ओर हत्या, लूट, बलात्कार का तराना है

सावधान! डरते हुए अब सबको घर जाना है

स्कूलों पर तो इन्हें हर रोज़ ताला लगाना है

लेकिन शराब की उच्चतम व्यवस्था करवाना है

जनता और सरकार के बीच बन गया है “गैप”

“सुशासन” कह रहा डाउनलोड करें मनपसंद “ऐप”

One year of government: सरकार और भाजपा ने बताई एक साल की उपलब्धि

सरकार के एक साल के कामकाज और उपलब्धियों पर भाजपा की तरफ से भी सोशल मीडिया में पोस्‍ट किया गया है। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने भी पोस्‍ट किया है। सीएम ने लिखा है- जनादेश परब, सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल।

छत्तीसगढ़ में सुशासन और समग्र विकास के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में प्रयास अनवरत जारी है।

प्रदेश भाजपा की तरफ से एक्‍स पर किए गए पोस्‍ट में लिखा गया है कि प्रदेश के छात्रों में शिक्षा के साथ साथ उनके नैतिक मूल्यों का विकास कर, उन्हें स्वर्णिम भविष्य की दिशा में ले जाने हेतु संकल्पवान सुशासन की सरकार।

सरकार ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

सरकार के एक वर्ष के कामकाज पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। इसमें सरकार ने दावा किया है कि मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों को पूरा करके भाजपा ने सुशासन के साथ से जनता में विश्‍वास जगाया है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
13.12.2024 - 09:56:32
Privacy-Data & cookie usage: