Power Company: 23 अक्‍टूबर को पावर कंपनी मुख्‍यालय पहुंचेंगे मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, जानिए.. क्‍या है कार्यक्रम

schedule
2024-10-21 | 11:13h
update
2024-10-22 | 05:30h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Power Company: 23 अक्‍टूबर को पावर कंपनी मुख्‍यालय पहुंचेंगे मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, जानिए.. क्‍या है कार्यक्रम 1 min read

Power Company: रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज मुख्यालय में 23 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तीनों कंपनियों के लिये चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

वे प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जागरुकता सामग्री का विमोचन एवं हितग्राहियों के घर पर लगने वाली नाम-पट्टिकाओं का वितरण भी करेंगे।

Advertisement

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के 129, डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 229 तथा जनरेशन कंपनी के 17 कनिष्ठ यंत्रियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा से किया गया है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश में वर्ष 2027 तक 5 लाख घरों में रूफ टॉप पावर प्लांट लगाने का लक्ष्य है।

Power Company: इस अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री साय जनजागरूकता बढ़ाकर लक्ष्य हासिल करने पर जोर दे रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश में विद्युत विकास पर प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। इस प्रकार इस बहुआयामी आयोजन की रूपरेखा बनाई गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे।

Power Company: क्षेत्रीय एवं रायपुर-पश्चिम के विधायक राजेश मूणत, रायपुर-उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर – ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू तथा धरसींवा विधायक अनुज शर्मा विशिष्ट अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम बुधवार, 23 अक्टूबर को शाम 4 बजे,छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज मुख्यालय प्रांगण, डंगनिया, रायपुर में होगा ।

यह भी पढ़ि‍ए…  छत्‍तीसगढ़ के किस डीजीपी को समय से पहले छोड़ना पड़ा था पदAMP

छत्‍तीगसढ़ में कई पर्यटन स्‍थल हैं जिनके बारे में देश – दुनिया तो दूर छत्‍तीगसढ़ के लोग भी नहीं जातने हैं। अंबिकापुर में घुमने- फिरने की बात हो तो लोग मैनपाट को याद करते हैं, लेकिन पूरे सरगुजा संभाग में कई पर्यटन स्‍थल हैं। इनमें जशपुर का मयाली भी शामिल है। जशपुर के मयाली में क्‍या है देखने लायक, मयाली में रुकने और भोजन की क्‍या व्‍यवस्‍था है। मयाली कैसे पहुंचे, इन सभी सवालों का उत्‍तर जानने के लिए लिंक को क्लिक करेंAMP

छत्‍तीगसढ़ सरकार ने 2025 के लिए सरकारी छुट्टियों की घोषणा कर दी है। सामान्‍य प्रशासन विभाग की तरफ से इस संबंध में राज्‍य के सभी विभागों और जिलों को सूचना भेज दी गई है। 2025 में कब-कब और कितने दिन की सरकारी छुट्टी है। रविवार की वजह से किस छुट्टी की अलग से घोषणा नहीं की गई है। यह सब जानने के लिए इस लिंक पर जाएंAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.11.2024 - 15:01:01
Privacy-Data & cookie usage: