Power Company पावर कंपनी मुख्‍यालय में होगा खेल, जानिए…कब और कहां होगा…

schedule
2025-01-21 | 03:11h
update
2025-01-21 | 03:11h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Power Company पावर कंपनी मुख्‍यालय में होगा खेल, जानिए…कब और कहां होगा…

Power Company रायपुर। बिजली कंपनी मुख्‍यालय में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता गणतंत्र दिवस के अवसर पर पावर कंपनी मुख्‍यालय  डंगनिया में होगा। इसके लिए इंट्री की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्‍छुक बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मोबाइल के जरिये भी अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

Power Company जानिए.. पावर कंपनी में कब से कब तक होगी प्रतियोगिताएं

इस संबंध में पावर कंपनी प्रबंधन की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि  22 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 के बीच खेल स्पर्धाओं का आयोजन पॉवर कंपनी मुख्यालय, डंगनिया, रायपुर में किया जाना है। रायपुर शहर में विभिन्न पॉवर कंपनियों में कार्यरत विद्युत कर्मी इस प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अपना नाम संबंधित खेल प्रभारी के मोबाईल पर वाट्एसअप के माध्यम से दिनांक 22 जनवरी 2025 को प्रातः 11.00 बजे तक भेज सकते हैं।

Power Company जानिए.. पावर कंपनी में कौन- कौन सी खेत प्रतियोगिताएं होंगी

कंपनी प्रबंधन की तरफ से जारी सूचना के अनुसार  कैरम प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कैरम सिंगल और डबल दोनों होगा। इसमें महिला व पुरुष दोनों शामिल ह ो सकते हैं। कैरम प्रतियोगिता के लिए प्रशांत उरांव, दीपक स्वर्णकार और कंचन महेश ठाकुर को प्रभारी बनाया गया है।

Advertisement

टेबल टेनिस की प्रयोगिता  सिंगल और डबल दोनों होगी। इसमें भी  महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए  अनुराग ठाकुर और  सागर पिम्पलापुरे को प्रभारी बनाया  गया है।

बैडमिंटन की भी सिंगल और डबल का आयोजन किया जाएगा। इसमें भी महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए दिलेश्वर ठाकुर को प्रभारी बनाया यगा है।

यह भी पढ़ि‍ए- नगरीय निकाय चुनाव लड़ने वालों को इस बार कितना जमा करनी पड़ेगी जमानत राशिAMP

Power Company  शतरंज  प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों हिस्‍सा ले सकते हैं। इसके लिए  अभिषेक चंद्राकर को प्रभारी बनाया गया है।

टीम इवेंट में बालीबाल स्पर्धा होगी। इसके लिए  कमलेश ठाकुर और अजय सिन्हा को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह ब्रिज स्‍पर्धा के लिए पंकज चौधरी को प्रभारी बनाया गया है।

जानिए… क्‍या है खेल आयोजन को लेकर दिशा निर्देश

सभी प्रतिभागियों को “26 जनवरी 2025 खेल स्पर्धा” के नाम से बनाए गए वाट्स अप ग्रुप में शामिल किया जाएगा। खेल स्पर्धा से संबंधित सभी जानकारी केवल उसी ग्रुप में दी जाएगी। इसी जानकारी के आधार पर सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा है कि वे स्पर्धा के लिए  समय पर उपस्थित होकर, प्रतियोगिता को सफल बनाएं।

Power Company ऐसे खिलाड़ी नहीं हो सकेंगे शामिल

विगत दो वित्तीय वर्षों में अंतर्धेत्रीय / राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष / महिला खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे। प्रबंधन की तरफ से सभी कार्यालय प्रमुखों से अनुरोध किया गया है कि खिलाड़ी और खेल प्रभारियों को स्पर्धा के लिए  नियत तिथि और समय पर स्पर्धा में भाग लेने के लिए अनुमति प्रदान करने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ि‍ए- छत्‍तीगसढ़ में आचार संहिता प्रभावि..अब क्‍या होगा

नगरीय निकाय और त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्‍य में आचार संहिता प्रभावि हो गया है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव से निकाय और पंचायत चुनाव की आचार संहिता में कितना अंतर होता है। इस आचार संहिता में क्‍या- क्‍या होगा, क्‍या नहीं होगा। इस सभी प्रश्‍नों का उत्‍तर जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.01.2025 - 03:13:15
Privacy-Data & cookie usage: