Power पावर कंपनी में स्‍टाफ के दांत, कान, नाक और गला की होगी जांच, इस तारीख लगेगा शिविर

schedule
2024-12-27 | 14:43h
update
2024-12-27 | 14:43h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Power पावर कंपनी में स्‍टाफ के दांत, कान, नाक और गला की होगी जांच, इस तारीख लगेगा शिविर

Power रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के डंगनिया, रायपुर स्थित चिकित्सालय में 6 जनवरी, 2025 को निःशुल्क दंत (डेंटल) और कान, नाक, गला रोग (ईएनटी) शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी चिकित्सालय के तत्वावधान में किया जा रहा है जिसमें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अबीर मिश्र, एमडीएस (कंजरवेटिव एंड एंडोडोन्टिक्स) और ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सुरभि मिश्रा (एमएसईएनटी) उपस्थित रहेंगे।

Power पावर कंपनी मुख्यालय में कार्यरत उत्पादन, पारेषण और वितरण कंपनियों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के लिए पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा औषधालय का संचालन किया जाता है। इस औषधालय में पावर कंपनी द्वारा मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा के लिए सूचीबद्ध रायपुर नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में यह निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया जा हैं जिसमें सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक मरीजों की निःशुल्क जांच की जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़‍िए- सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा भत्‍ता

छत्‍तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों का भत्‍ता बढ़ा दिया गया है। वित्‍त विभाग से जारी आदेश के अनुसार अभी 350 रुपये मिलने वाले भत्‍ते को बढ़ाकर सीधे 1200 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह 300 रुपये मिलने वाले भत्‍ता को बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया गया है। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंAMP

यह भी पढ़‍िए- एमपी के अरबपति पूर्व सिपाही का छत्‍तीसगढ़ कनेक्‍शन

मध्‍य प्रदेश परिवहन विभाग का पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा इन दिनों सुर्खियों में है। सौरभ के यहां पड़े छापों में 50 किलो से ज्‍यादा सोना और 200 किलो से ज्‍यादा चांदी के साथ ही भारी मात्रा में कैश जब्‍त किया गया है। सौरभ के घर में अभी और संपत्ति होने की संभावना जताई जा रही है। इसकी पड़ताल लिए ईडी की टीम आज आधुनिक उपकराणों के साथ सौरभ के घर पहुंचकर जांच कर रही है। इस बीच सौरभ की मां का एक शपथ पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके साथ सौरभ का छत्‍तीसगढ़ के एक अफसर के साथ कनेक्‍शन भी चर्चा में है। छत्‍तीसगढ़ के किस अफसर के साथ है सौरभ का कलेक्शन जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP

Power यह भी पढ़‍िए- ईयर एंड में बिजली कंपनी के अफसरों को तोहफा

छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी के इंजीनियरों को साल के अंत में प्रबंधन की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है। इस उपहार का पावर कंपनी के इंजीनियर करीब छह महीने से इंतजार कर रहे थे। डिटेल में जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
27.12.2024 - 15:00:12
Privacy-Data & cookie usage: