Railway Timetable 2025 रेलवे की नई समय-सारणी, 1 जनवरी 2025 से बदल जाएगा लंबी दूरी की कई ट्रेनों का समय

schedule
2024-12-30 | 11:03h
update
2024-12-30 | 11:03h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Railway Timetable 2025 रेलवे की नई समय-सारणी, 1 जनवरी 2025 से बदल जाएगा लंबी दूरी की कई ट्रेनों का समय

Railway Timetable 2025 बिलासपुर। प्रतिवर्ष की भांति विभिन्न सेक्शनों में आधारभूत संरचना को और अधिक विकसित करते हुए इस वर्ष भी भारतीय रेलवे की समय सारणी में 01 जनवरी, 2025 से आंशिक परिवर्तन किया गया हैं। गाडियों के परिचालन में प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढाते हुये कई घंटो की परिचालन समय की बचत के लिए समय सारणी में परिवर्तन किया जाता है। इन आवश्यक कार्यो को निरंतर करते रहने से विभिन्न सेक्शनों में मेल एक्सप्रेस गाड़ियो में 10 मिनट से लेकर 55 मिनट तक और पैसेंजर गाड़ियों में 05 मिनट से लेकर 20 मिनट तक के परिचालन समय में (प्रस्थान स्टेशन से आगमन) बचत होगी ।

Advertisement

Railway Timetable 2025: इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी दिनांक 01 जनवरी, 2025 से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली और होकर गुजरने अप दिशा और डाउन दिशा की 131 स्टेशनों में गाडियों का परिचालन समय बदलाव किया गया है । अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी। इस रेलवे में 45 पैसेंजर, 81 मेमू और 20 डेमू सहित 146 गाड़ियों को को एक जनवरी से सभी 146 गाड़ियों को एक जनवरी, 2025 से नियमित नंबर (Regular Number) से चलाया जाएगा ।

Railway Timetable 2025: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही 14624/14623 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस को दिनांक 01 मार्च, 2025 से इस गाड़ी को सुपरफास्ट बनाया जा रहा है और इस गाड़ी के ट्रेन नंबरो में और समय सारणी में परिवर्तित किया जा रहा है ।

दिनांक 01 मार्च, 2025 से 20424/20423 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट सुपर फास्ट एक्सप्रेस बन कर चलेगी । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप दिशा और डाउन दिशा की ट्रेनों में 131 स्टेशनों में गाड़ियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया और अन्य रेलवे स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
30.12.2024 - 11:14:26
Privacy-Data & cookie usage: