High Court हाईकोर्ट में 12 मई से नहीं होगी नियमित सुनवाई, जानिए- कब तक बंद रहेगा कोर्ट

schedule
2025-05-04 | 08:59h
update
2025-05-04 | 08:59h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

High Curt रायपुर। छत्‍तीसगढ़ हाईकोर्ट में गर्मी की छुट्टी की घोषणा हो गई है। हाईकोर्ट में 12 मई से छुट्टी रहेगी। इस दौरान कोर्ट में मामलों की नियमित सुनवाई नहीं होगी। इस संबंध में हाईकोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश के निर्देश पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (न्यायिक) खिलावन राम रिगरी के हस्‍ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी है।

जानिए.. हाईकोर्ट में कब से तक तक रहेगा गर्मी अवकाश

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ग्रीष्मावकाश के कारण 12 मई 2025 (सोमवार) से छह जून 2025 (शुक्रवार) तक बंद रहेगा। 7 और 8 जून को शनिवार और रविवार को कोर्ट बंद रहेगा। छह जून 2025 (सोमवार) को पुनः खुलेगा। इस दौरान आवश्‍यक मामलों की सुनवाई के लिए अवकाश न्यायाधीश बैठेंगे।

High Curt  ग्रीष्मावकाश के दौरान केवल इन मामलों की होगी सुनवाई

1. ग्रीष्मावकाश के दौरान सभी सिविल/क्रिमिनल/व्हाइट मामले दाखिल किए जाएंगे।

2. किसी भी आपात स्थिति में अवकाश न्यायाधीश, मुख्य न्यायाधीश की स्वीकृति प्राप्त करने के बाद अपने लॉर्डशिप की बैठक को किसी अन्य  न्यायाधीश के साथ बदल सकते हैं।

3. अवकाश न्यायाधीश सुबह 10:30 बजे से डिवीजन बेंच कोर्ट का आयोजन करेंगे और आपात स्थिति में कोर्ट के समय से परे भी बैठना जारी रख सकते हैं।

यदि समय की अनुमति होगी तो अवकाश न्यायाधीश डिवीजन बेंच के मामलों के पूरा होने के बाद सिंगल बेंच कोर्ट का आयोजन करेंगे

High Curt  रजिस्‍ट्री खुली रहेगी

गर्मी की छुट्टी में रजिस्ट्री शनिवार व रविवार के साथ अन्‍य शासकीय अवकाश को छोड़कर हर रोज सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी।

जानिए…ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किन मामले को किया जाएगा सूचीबद्ध

1. ग्रीष्म अवकाश के दौरान तत्काल सुनवाई के लिए आवेदन के साथ सभी नए रिट/सिविल/आपराधिक मामले। नए और लंबित जमानत आवेदनों में, तत्काल सुनवाई के लिए आवेदन और ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सुनवाई के लिए आवेदन की आवश्यकता नहीं है और उन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सूचीबद्ध किया जाएगा।

2 जमानत आवेदनों के अलावा लंबित मामलों को सूचीबद्ध करने के लिए, तत्काल सुनवाई के लिए आवेदन और ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सुनवाई के लिए आवेदन की आवश्यकता है।

3 अवकाश न्यायाधीशों के पास नहीं पहुंचे मामलों को अगले अवकाश न्यायाधीशों के समक्ष एक अलग सूची में सूचीबद्ध किया जाएगा।

4 पीठों के बैठने के दिन से पहले वार्किंग हावर पर दोपहर डेढ़ बजे तक दायर किए गए मामलों व आवेदनों को उस बैठक के दिन सूचीबद्ध करने के लिए विचार किया जाएगा और कारण सूची बैठक के दिन से ठीक पहले के दिन प्रकाशित की जाएगी।

High Curt  इन तारीखों पर होगी अवकाश कोर्ट की बैठक

अवकाश कोर्ट 13 मई, 15 मई, 20 मई, 22 मई, 27 और 29 मई, 2025 इसी तरह 3 और 5 जून 2025 को न्यायालय की बैठकें करेंगे।

हाई कोर्ट: 2025 में अवकाश की सूची, जानिए..2025 में कब- कब कोर्ट में रहेगी छुट्टीAMP

chatur postMay 4, 2025
13 2 minutes read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.05.2025 - 09:49:22
Privacy-Data & cookie usage: