Sarnath Exp रायपुर। छत्तीसगढ़ को पूर्वांचल से जोड़ने वाली सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। दुर्ग और छपरा के बीच चलने वाली यह ट्रेन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ती है। प्रयागराज कुंभी की वजह से फिलहाल यह ट्रेन भीड़भरी चल रही है। ट्रेन के जनरल से लेकर एसी कोच तक में बर्थ मिलना मुश्किल है। इस बीच रेलवे ने ट्रेन को रद्द कर दिया है।
रेल अफसरों के अनुसार दुर्ग और छपारा दोनों दिशाओं से ट्रेन को एक-एक दिन के लिए कैंसिल किया गया है। दुर्ग से 19 फरवरी को चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। यानी 19 को ट्रेन दुर्ग से छपरा के लिए रवाना नहीं होगी। इसी तरह छपारा से 21 तारीख की सुबह चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
बता दें कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेला के कारण सारनाथ एक्सप्रेस के रुट में बार- बार बदलाव किया जा रहा है। पहले इसका रुट बदलकर प्रयागराज स्टेशन ले जाने की बजाय छिवकी के रास्ते वाराणसी और जौनपुर होते हुए चलाया गया। प्रयागराज में भीड़ को देखते हुए दो दिन पहले सारनाथ एक्प्रेस का रुट कटनी से ही बदल दिया गया। इससे ट्रेन प्रयागराज और वाराणसी के स्थान पर कानपुर और लखनऊ के रास्ते चलाई गई। सारनाथ के साथ ही गोंदिया- बरौनी का भी रुट बदल दिया गया। बताया जा रहा है कि रुट बदले के कारण ट्रेन घंटो देर से चल रही है। इसे देखते हुए ट्रेन को कैंसिल करने का फैसला किया गया है।
एक्सप्रेस बता दें कि रेलवे ने ठंड और कोहरे की आशंका को देखते हुए सारनाथ एक्सप्रेस को दिसंबर से फरवरी के बीच अलग-अलग तारीखों पर कैंसिल करने का फैसला किया था। रेलवे की तरफ से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया था, लेकिन कुंभ मेला को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग तारीखों को ट्रेन नहीं चलाने से संबंधित आदेश वापस ले लिया गया और ट्रेन का नियमित परिचालन किया जाने लगा।