Summer Vacation रायपुर। गर्मी के बढ़ते कहर से बच्चों को राहत देने के लिए सरकार ने स्कूलों में 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। इस संबंध में आज ही स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
अफसरों के अनुसार निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश की शुरुआत एक मई से होनी थी, लेकिन राज्य के बड़े हिस्से में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित करने की मांग लगातार की जा रही थी। पालकों के साथ ही शिक्षकों की तरफ से भी स्कूल बंद करने की मांग की जाने लगी थी। इसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने अवकाश की घोषणा कर दी है। राज्य के सरकारी स्कूलों में अब 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।