यह है मैनपाट का करमा एथनिक रिसोर्ट कर रह पर्यटकों को आकर्षित

schedule
2022-12-22 | 16:13h
update
2022-12-22 | 16:13h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
यह है मैनपाट का करमा एथनिक रिसोर्ट कर रह पर्यटकों को आकर्षित 1 min read

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

करमा एथनिक रिसार्ट छत्‍तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन केंद्र में शामिल मैनपाट में तैयार हो गया है। यह रिसार्ट पर्यटकों का मैनपाट के प्रति आकर्षण बढ़ाएगा। इसके जरिये पर्यटकों को काफी सुविधाएं मिलेगी।

ट्रायबल टूरिज्म सर्किट में शामिल है करमा एथनिक रिसार्ट

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने विभिन्न थीमों पर आधारित पर्यटन विकास की स्वदेश दर्शन योजना वर्ष 2015-16 में प्रारंभ की थी, जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ में यहां की आदिवासी/जनजातीय और ग्रामीण संस्कृति से पर्यटकों को परिचित कराने के उद्देश्य से वर्ष 2016 में ‘‘ट्रायबल टूरिज्म सर्किट‘‘ की परियोजना स्वीकृत की गई। इस परियोजना में प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के  कुल 13 डेस्टीनेशंस को विकसित किया गया है।

ईको एथनिक टूरिस्ट डेस्टीनेशन का हिस्‍सा है करमा एथनिक रिसार्ट

इस परियोजना के ‘‘ट्रायबल टूरिज्म सर्किट‘‘ के अंतर्गत कमलेश्वरपुर (मैनपाट) में ‘‘ईको एथनिक टूरिस्ट डेस्टीनेशन‘‘ के रूप में ‘‘करमा एथनिक रिसार्ट‘‘ विकसित किया गया है। यह रिसार्ट सरगुजा क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश की थीम पर 21 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है। राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए कमलेश्वरपुर में 46 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई थी।

Advertisement

शुक्रवार 23 दिसंबर को दोपहर 12  बजे छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य और स्‍वास्‍थय मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में करमा एथनिक रिसार्ट व सोनतराई मोटेल, सीतापुर का लोकार्पण किया जाएगा।

भोज पर भिनभिनाई राजनीति, कांग्रेस ने दी पूर्व मुख्यमंत्री को चुनौतीAMP

जानिए करमा एथनिक रिसार्ट में क्‍या-क्‍या है सुविधाएं 

‘‘करमा एथनिक रिसार्ट‘‘ कमलेश्वरपुर (मैनपाट) में टूरिस्ट रिसेप्शन व सुविधा केंद्र, 20 कक्ष (क्राफ्ट व हर्बल हाट – आर्टिसन सेंटर), कैफेटेरिया, ओपन एम्फीथिएटर, सोवेनियर शाप, ट्रायबल इंटरप्रिटेशन सेंटर, ट्रायबल वर्कशाप सेंटर, दो इलेक्ट्रिक व्हीकल (8 सीटर), इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, सायकल ट्रैक (प्रकाशीकरण सहित) समेत उच्च स्तरीय सुविधाएं स्थापित की गई हैं जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगी। ’सोनतराई मोटल, सीतापुर’ में पांच कक्ष, डारमेटरी हाल, लान, कैफेटेरिया (डायनिंग हाल), स्टोर रूम, पार्किंग जैसी सुविधाओं का निर्माण किया गया है।

मैनपाट में बढ़ेगी पर्यटकों की संख्‍या

इस योजना के परिचालन से मैनपाट में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, पर्यटकों को रूकने के लिये अन्य आवास सुविधा के साथ ग्रामीण परिवेश में रूकने का अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध होगा, स्थानीय लोगों को रोजगार व आय के अतिरिक्त स्रोत उपलब्ध होंगे। यहां स्थानीय लोगों और हस्तशिल्प कलाकारों के साथ पर्यटकों को हस्तशिल्प प्रशिक्षण दिया जा सकेगा, स्थानीय तिब्बतन संस्कृति से भी पर्यटक परिचित होंगे जिससे उनके बनाए उत्‍पादों का विक्रय बढ़ेगा।

स्थानीय हस्तशिल्प, वनउपज/हर्बल प्रोडक्ट का विक्रय के लिए सोवेनियर शाप्स में स्थान उपलब्ध होगा। व्यावसायिक दृष्टि से कांफ्रेंस सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। मैनपाट में भविष्य में होमस्टे को बढ़ावा मिलेगा और अन्य पर्यटन गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी।

आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर मुख्‍यमंत्री ने फिर राज्यापल पर साधा निशानाAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
12.11.2024 - 19:04:47
Privacy-Data & cookie usage: