Vishnudeo Cabinet रायपुर। विष्णुदेव साय कैबिनेट से राज्य सरकार के पास अतिरिक्त बचने वाले धान को खुले बाजार में नीलाम करने का फैसला किया है। मंत्रिमंडलीय उप समिति ने यह निर्णय लिया था। इस पर आज कैबिनेट ने भी मुहर लगा दी। धान की नीलामी को लेकर चतुरपोस्ट ने पहले ही खबर प्रकाशित किया था। राज्य सरकार को क्यों धान नीलाम करना पड़ रहा है। विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करेंAMP
छत्तीसगढ़ के धान उत्पादक किसानों को फरवरी में अंतर की राशि यानी बोनस का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि किसानों को अभी एमएसपी के अनुसार 2300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है। वादे के अनुसार राज्य सरकार 3100 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान करेगी। ऐसे में अंतर की राशि का भुगतान फरवरी में करने का फैसला कैबिनेट ने किया है।
विष्णुदेव कैबिनेट ने स्टील उद्योगों को ऊर्जा प्रभार में छूट देने का फैसला किया है। यह छूट राज्य के मिनी स्टी प्लांटों जिनकी श्रेणी एसवी- 4 है के साथ ऐसे स्टील प्लांट जिनके पास कैप्टिव पावर प्लांट नीं है या उनकी खपत एक मेगावाट से कम और लोड 2.5 एमवीए से अधिक है, उन्हें दी जाएगी। यह छूट 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक देने का फैसला किया गया है। ऊर्जा प्रभार में यह छूट एक रुपये प्रति यूनिट दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ के कलाकारों को राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक सहायता को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। कलाकारों की मृत्यु होने पर एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। विधानसभा में की गई इस घोषणा पर आज कैबिनेट से मुहर लगा दिया।
यूछत्तीसगढ़ कैबिनेट ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ एमओयू करने का फैसला किया है। यह एमओयू प्रदेश के युवाओं को वित्तीय बाजारों, निवेश के साधनों और वित्तीय नियोजन के क्षेत्र में ट्रेनिंग के लिए यह समझौता किया जाएगा।
राज्य सरकार ने आबकारी विभाग में अपर आयुक्त का नया पद सृजन का फैसला किया गया है। कैबिनेट ने श्री सत्य सांई अस्पताल को नवा रायपुर 05 एकड़ और जमीन देने का फैसला किया है। यह जमीन निःशुल्क दी जाएगी।