CHC छत्‍तीसगढ़ की सीएचसी में मूत्राशय में सीधे कीमोथेरेपी, कैंसर देखभाल में नया कीर्तिमान

schedule
2025-04-22 | 15:11h
update
2025-04-22 | 15:11h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CHC छत्‍तीसगढ़ की सीएचसी में मूत्राशय में सीधे कीमोथेरेपी, कैंसर देखभाल में नया कीर्तिमान

CHC रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (यूसीएचसी) ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया इतिहास रचते हुए पहली बार मूत्राशय में सीधे कीमोथेरेपी (इंट्रावेसिकल कीमोथेरेपी) का सफलतापूर्वक संचालन किया है। यह चिकित्सा पद्धति अब तक केवल बड़े कैंसर हॉस्पिटल तक ही सीमित थी, लेकिन अब यह सुविधा नवापारा के स्थानीय नागरिकों को भी उपलब्ध हो गई है।

क्या है इंट्रावेसिकल कीमोथेरेपी?

इंट्रावेसिकल कीमोथेरेपी में कीमोथेरेपी की दवाओं को सीधे मूत्राशय में डाला जाता है, जिससे दवाएं कैंसर की कोशिकाओं पर सीधे असर डालती हैं और शरीर के अन्य हिस्सों पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ते। यह विधि विशेष रूप से उन मरीजों के लिए कारगर है जिनका कैंसर मूत्राशय की भीतरी सतह तक सीमित होता है।

CHC  पारंपरिक कीमोथेरेपी से कैसे है अलग?

पारंपरिक कीमोथेरेपी में दवाएं नसों के माध्यम से शरीर में पहुंचाई जाती हैं जिससे वे पूरे शरीर में फैलती हैं और स्वस्थ कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसके परिणामस्वरूप थकान, उल्टी, बाल झड़ना और संक्रमण जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इसके विपरीत, इंट्रावेसिकल कीमोथेरेपी में दवाएं केवल प्रभावित अंग तक सीमित रहती हैं जिससे अधिक सुरक्षित इलाज संभव होता है।

Advertisement

कीमोथेरेपी का अन्य बीमारियों में भी उपयोग

नवापारा यूसीएचसी ने अपनी चिकित्सकीय क्षमता का प्रदर्शन करते हुए एक ऑटोइम्यून बीमारी, सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस से पीड़ित मरीज को भी कीमोथेरेपी दी है। यह एक जटिल बीमारी है, जिसमें जब सामान्य दवाएं जैसे स्टेरॉयड प्रभावी नहीं होतीं, तब कीमोथेरेपी का सहारा लिया जाता है। लखनपुर से आए एक मरीज को ड्रम्स योजना के तहत इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

CHC  स्थानीय सुविधा, बड़ी राहत

अब मरीजों को रायपुर जैसे दूर के शहरों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी, जिससे समय, धन और शारीरिक श्रम की बचत होगी। नवापारा यूसीएचसी के डे केयर कैंसर सेंटर के प्रभारी डॉ. हिमांशु गुप्ता ने कहा, “हमारे जैसे दूरस्थ क्षेत्र में यह एक अनूठा प्रयास है। हम कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज अब स्थानीय स्तर पर कर पा रहे हैं।”

जागरूकता और मरीजों की बढ़ती संख्या

इस वर्ष नवापारा यूसीएचसी में 50 से अधिक नए कैंसर मरीजों ने पंजीकरण कराया है और कुल मिलाकर 560 से ज्यादा लोग कैंसर से संबंधित परामर्श के लिए केंद्र आ चुके हैं। यह आंकड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता और भरोसे को दर्शाता है।

सफलता के पीछे सामूहिक प्रयास

इस उपलब्धि का श्रेय कलेक्टर विलास भोसकर के कैंसर पीड़ित मरीजों की देखभाल के प्रति समर्पण, जनप्रतिनिधियों के निरंतर प्रयास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं केंद्र प्रभारी डॉ. शीला नेताम, डॉ. हिमांशु गुप्ता और समस्त स्टाफ नर्सों की प्रतिबद्ध सेवा भावना को जाता है।

नवीन आयाम की ओर कदम

यह सफलता नवापारा यूसीएचसी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। छत्तीसगढ़ शासन के समर्पित प्रयासों और सही दिशा-निर्देशों से आज प्रदेश में भी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.04.2025 - 15:13:10
Privacy-Data & cookie usage: