CSPGCL के सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का जारी हो गया वर्क ऑर्डर, जानिए..कब मिली BOD और पर्यावरण की मंजूरी

schedule
2025-03-31 | 05:53h
update
2025-03-31 | 05:53h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CSPGCL के सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का जारी हो गया वर्क ऑर्डर, जानिए..कब मिली BOD और पर्यावरण की मंजूरी

CSPGCL रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार कोबिलासपुर आगमन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की 15,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2X660 एमडब्ल्यू) का कार्य का शुभारंभ किया।

Advertisement

यह परियोजना छत्तीसगढ़ के ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। यह परियोजना छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ा कदम है ।

CSPGCL उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के लिए निदेशक मंडल के अनुमोदन के उपरांत 12 फरवरी 2024 को विस्तृत निविदा जारी की गई थी । परियोजना के लिए पर्यावरणीय अनुमति 26 मार्च 2025 को मिली और निदेशक मंडल की अनुमति के पश्चात सार्वजनिक क्षेत्र की ईकाई भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड को 27 मार्च को इसका कार्यादेश जारी किया गया।

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने 30 मार्च को बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस महत्वपूर्ण परियोजना का कार्य का शुभारंभ कराया गया।

CSPGCL 16 साल बाद रखी गई नए पावर प्लांट की नींव

छत्तीसगढ़ में करीब 16 साल के लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार के नए पावर प्लांट की नींव रखीं गई है। इससे पहले 2009 में जांजगीर जिला के मड़वा में पॉवर प्लांट की नींव रखी गई थी। तब भी राज्य में भाजपा की सरकार थी। भाजपा की सरकार के दौरान ही मड़वा से पहले कोरबा में भी एक पॉवर प्लांट की स्थापना हुई थी।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
31.03.2025 - 06:22:49
Privacy-Data & cookie usage: