DA Hike: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर सरकार की मंशा क्या है, आज इसका खुलासा हो सकता है। आज प्रदेश के तीन बड़े कर्मचारी संगठनों की अफसरों के साथ बैठक है। प्रमुख सचिव निहारिका बारिक की अध्यक्षता वाली अफसरों की कमेटी में कुल 5 सदस्य हैं।
छत्तीगसढ़ अधिकारी- कर्मचारी संघ, छत्तीगसढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ और छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों और अफसरों की कमेटी की आज बैठक है। यह बैठक दोपहर बाद 3 बजे मंत्रालय में होगी। इस बैठक का इंतजार प्रदेशभर के कर्मचारी- अधिकारी कर रहे हैं। इस बैठक के आधार पर कर्मचारी अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे।
कर्मचारी नेताओं के अनुसार अफसरों की कमेटी महंगाई भत्ता को लेकर सरकार के रुख का संकेत दे सकती है। सरकार की मंशा यदि महंगाई भत्ता बढ़ाने की होगी तो कल कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला भी लिया जा सकता है।
कर्मचारी नेताओं की तरफ से बैठक में महंगाई का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा। कर्मचारी महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता इस साल जनवरी से मिल जाना था, लेकिन अब तक नहीं मिला है।
इसी तरह कर्मचारी नेता गृह भाड़ा के साथ मोदी की गारंटी के तहत भाजपा की तरफ से विधानसभा चुनाव में शासकीय कर्मचारियों से किए गए वादों को पूरा करने की मांग बैठक में उठा सकते हैं। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में बकाया एरियर्स का भुगतान करने का वादा किया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने महंगाई भत्ता का एरियर्स नहीं दिया है। कर्मचारी भाजपा से वादे के अनुसार एरियर्स की मांग कर रही है। कर्मचारी कह रहे हैं कि एयरिर्य का नगद भुगतान करने की बजाय उसे जीपीएफ खातों में समायोजित कर दिया जाए।
छत्तीगसढ़ के सरकारी कार्यालयों में माहौल और कामकाज की स्थिति क्या रहेगी आज होने वाली बैठक के आधार पर तय होगा, क्योंकि महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन ने आंदोलन की आगे की रणनीति तय करने के लिए 20 अक्टूबर को फेडरेशन के घटक दलों की बैठक बुलाई है।
फेडरेशन के नेताओं के अनुसार कई कर्मचारी संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए दबाव बना रहे हैं। कर्मचारी नेताओं के अनुसार महंगाई भत्ता के लिए इंतजार अब काफी लंबा हो गया है। आज और कल में अगर सरकार इसको लेकर कोई स्पष्ट फैसला नहीं लेती है तो 20 तारीख की बैठक में बड़े आंदोलन का ऐलान संभव है। आज होने वाली बैठक में राजपत्रि अधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा शामिल होंगे। कमल वर्मा छत्तीसगढ़ कर्मचरी- अधिकारी फेडरेशन के संयोजक भी हैं। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ फेडरेशन में शामिल है।
यह भी पढ़िए… अक्टूबर 2024 में सरकारी छुट्टी: छत्तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियों की घोषणाAMP