DGP Of CG रायपुर। छत्तीसगढ़ का स्थायी डीजीपी के नाम की घोषणा शीघ्र होने की संभावना है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी अनुशंसा राज्य सरकार को भेज दी है। विभागीय पदोन्नति समिति (DGP) की बैठक के आधार पर यूपीएससी ने तीन नामों का पैनल राज्य सरकार को भेज दिया। इन्हीं तीन में से कोई एक राज्य का स्थायी डीजीपी बनेगा। इसका फैसला केवल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे।
यूपीएससी की तरफ से राज्य सरकार को भेजे गए नामों में कार्यवाहक डीजीपी अरुणदेव गौतम के साथ राज्य कैडर के सबसे वरिष्ठ अफसर पवन देव और जीपी सिंह का नाम शामिल है। अरुण देव और पवन देव राज्य कैडर के 1992 बैच के आईपीएस हैं, जबकि सिंह 1994 बैच के आईपीएस हैं।
राज्य कैडर के चार आईपीएस डीजीपी के पद की योग्यता रखते हैं। इनमें पवनदेव और अरुण देव के साथ जीपी सिंह और हिमांशु गुप्ता शामिल हैं। 30 वर्षी की सेवा पूरी कर चुके इन अफसरों के नामों का सुझाव राज्य सरकार की तरफ से यूपीएससी को भेजा गया था। पिछले सप्ताह दिल्ली में डीपीसी की बैठक हुई। इसमें राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी शामिल हुए थे। इस बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर ही यूपीएसी ने तीन नामों का पैनल राज्य सरकार को भेजा है।
सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार स्थायी डीजीपी की नियुक्ति का आदेश जून के पहले सप्ताह में हो सकता है। बता दें कि राज्य के डीजीपी रहे अशोक जुनेजा के फरवरी में सेवानिवृत्त होने से पहले ही राज्य सरकार की तरफ से डीजीपी की नियुक्ति के लिए यूपीएससी को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन यूपीएससी ने कुछ कारणों से फाइल लौटा दी थी। इस बीच राज्य सरकार ने अरुण देव गौतम को कार्यवाहक डीजीपी बना दिया।