Dr Raman Singh रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह इन दिनों नई दिल्ली के दौरे पर हैं। डॉ. रमन ने वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की है। डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को छत्तीसगढ़ विधानसभा की रजत जयंती समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है।
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलकात के दौरान डॉ. रमन ने उन्हें डोंगरगढ़ वाली आदिशक्ति माता बम्लेश्वरी की छायाचित्र भेंट की। माता की छायाचित्र भेंट करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने डॉ. रमन का आत्मीय स्वागत किया।
मुलाकात के दौरान डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री से सालभर चलने वाले इस आयोज में शामिल ने का आग्रह किया। इस दौरान दोनों के बीच छत्तीसगढ़ के विकास, जनहित की योजनाओं और राज्य के समग्र उत्थन से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री से पहले डॉ. रमन ने केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। बता दें कि डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ के लगातार 15 साल तक मुख्यमंत्री रहें हैं।
डॉ. रमन के नेतृत्व में ही छत्तीसगढ़ के विकास की नींव रखी गई है। बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे की शुरुआत भी उन्हीं के कार्यकाल में हुई थी। इधर, केंद्रीय गृह मंत्री ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे का लक्ष्य रखा है, ऐसे में डॉ. रमन की केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात में इस विषय पर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है। रजत जयंती वर्ष में पूरे सालभर कार्यक्रमों का दौर चलेगा। इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रजत जयंती पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर अब तक हुए विभिन्न कार्यक्रामों की जनकारी साझा की गई है।