IMA Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पताल संचालक आयुष्मान योजना का भुगतान नहीं होने की वजह से परेशान हैं। आयुष्मान योजना के तहत बीते पांच महीने से अस्पतालों को भुगतान नहीं हो रहा है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों का करीब 1500 करोड़ रुपये का भुगतान अटका हुआ है।
इस मामले में अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की भूमिका और नेतृत्व पर डॉक्टर्स ही सवाल खड़ा करने लगे हैं। आयुष्मान योजना के भुगतान की मांग के मामले में आईएमए छत्तीसगढ़ की भूमिका को लेकर दो डॉक्टर्स का Whatsapp चैट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल चैट की हम पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन आईएएम के सदस्य और जिम्मेदार डॉक्टर की तरफ से शेयर किए गए इस चैट में आईएमए छत्तीसगढ़ की भूमिका पर सवाल खड़ा किया गया है।
दो डॉक्टरों के बीच Whatsapp पर हुए इस चैट में एक डॉक्टर ने लिखा है कि ऐसे कमजोर और अकेले चलने वाले रायपुर नेतृत्व को अपने साथी छोटे अस्पतालों की कोई चिंता नहीं है। रायपुर के सारे बड़े अस्पतालों को भी आयुष्मान का पेंडिंग payment नहीं हुआ है। सारे प्रदेश के ima नेतृत्व में एकता समरसता और समन्वय की कमियों के कारण चिकित्सा जगत एक पंगु संस्था बन के रह गई है।
1 दिन या 1 सप्ताह भी सेवा बंद कर दिया तो सारे payment release हो जाएंगे सारे केन्द्र के नेतृत्व को chhattisgarh सरकार की कमजोरी निरंकुशता और चिकित्सा व्यवसाय के प्रति नफरत भी स्पष्ट दृष्टि गोचर होती है।
इस पर दूसरे डॉक्टर ने इसे प्रदेश नेतृत्व की कमी बताते हुए लिखा है कि सिर्फ एक शाखा के काम बंद करने से कुछ नहीं होगा, यदि प्रदेश नेतृत्व आह्वान करें और पूरे प्रदेश में काम बंद हो तो ही कुछ रिजल्ट आ सकता है अन्यथा नहीं।
बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत बकाया भुगतान प्राप्त करने और योजना का पैकेज रिवाईज कराने समेत अन्य मांगों को लेकर आईएमए का केवल रायपुर शाखा सक्रिय है। रायपुर शाखा इस संबंध में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय अफसरों ने कई बार मिलकर ज्ञापन सौंप चुका है। सरकार की तरफ से केवल आश्वासन दिया जा रहा है, भुगतान अब तक नहीं हुआ है।
आईएमए की रायपुर शाखाAMP की तरफ से सरकार से प्रमुख रुप से तीन मांग की जा रही है। इसमें आयुष्मान योजना का रुका हुआ 5 महीने का भुगतान तुरंत किया जाए और भविष्य में इस योजना के तहत भुगतान के लिए ठोस नीति बनाई जाए। बकाया भुगतान पर जुलाई 2024 से एक प्रतिशत ब्याज दिया जाए। आयुष्मान योजना का पैकेज रिवाईज किया जाए।
नोट- chaturpost.com की किसी खबर पर कोई आपत्ति या सुझाव होते chaturpost@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।