Monsoon 2025 बस थोड़ा और इंतजार, बेहद करीब पहुंच गया है वो, देखिए- मानसून की ताजा स्थिति

schedule
2025-05-24 | 05:08h
update
2025-05-24 | 05:08h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

Monsoon 2025 रायपुर। दक्षिण पश्चिम मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। मानसून इस बार अपने तय समय से काफी आगे चल रहा है। स्थिति यह है कि श्रीलंका के जिन हिस्‍सो में मानसून 22 से 24 मई के बीच पहुंचता था, वहां 13 से 19 मई के बीच सक्रिय हो गया है।

जानिए.. क्‍या है मानसून की ताजा स्थिति

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मानसून केरल तट के बेहद करीब पहुंच चुका है। सिस्‍टम इसके आगे बढ़ने के अनुकूल बना हुआ है। ऐसे में अगले एक- दो दिनों में ही इसके केरल तट तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। सामान्‍यत: मानसून 28 मई से एक जून के बीच केरल पहुंचता है।

Monsoon 2025 छत्‍तीसगढ़ में बारिश की संभावना

इधर, छत्‍तीसगढ़ में आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है। राज्‍य के ज्‍यादातर हिस्‍सों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि राज्‍य के कई हिस्‍सों में आज हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है। अगले एक सप्ताह तक राज्‍य के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इस दौरान तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

बस्‍तर में जमकर हो रही है बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बस्‍तर संभाग के अधिकांश स्‍थानों पर अच्‍छी बारिश हो रही है। ओडगी और भैरमगढ़ में नौ सेमी, तोकापाल व बीजापुर में आठ, कुटरू में सात, लोहांडीगुड़ा में छह सेमी बारिश दर्ज की गई है।

इसी तरह जगदलपुर में पांच, दरभा में चार, बास्तानार, बस्तर, मर्दापाल, बकावंड, गंगालूर में तीन-तीन, करतला, छोटेडोंगर, ओरछा, भनपुरी, नारायणपुर, केशकाल में दो-दो समेत कई स्‍थानों पर एक सेमी बारिश रिकार्ड की गई है।

Monsoon 2025 जानिए.. कहां सक्रिय है सिस्‍टम

दक्षिण कोंकण तट से दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण मराठवाड़ा और उत्तरी तेलंगाना से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक पूर्व मध्य अरब सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 मई के आसपास पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है।

chatur postMay 24, 2025
7 1 minute read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
24.05.2025 - 05:11:13
Privacy-Data & cookie usage: