Nikay Chunav के लिए चिन्‍ह जारी, महापौर- अध्‍यक्ष के लिए फ्राक और ट्रक के साथ 50 चिन्‍ह, वहीं पार्षदों के लिए..

schedule
2024-12-21 | 08:02h
update
2024-12-21 | 08:03h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Nikay Chunav के लिए चिन्‍ह जारी, महापौर- अध्‍यक्ष के लिए फ्राक और ट्रक के साथ 50 चिन्‍ह, वहीं पार्षदों के लिए..

Nikay Chunav रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय (नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत) चुनाव के लिए छत्‍तीसगढ़ राज्‍य निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्‍ह तय कर दिया है। महापौर और अध्‍यक्ष के लिए 50 चिन्‍ह तय किए गए हैं, जबकि पार्षदों के लिए 40 चुनाव चिन्‍ह जारी किए गए हैं।

जानकारो के अनसुार पंजीकृत राजनीतिक दलों का चुनाव चिन्‍ह पहले से तय रहता है, लेकिन निर्दलीय प्रत्‍याशियों के लिए आयोग की तरफ से चुनाव चिन्‍ह जारी किया जाता है।

निर्दलय प्रत्‍याशी अपना नामांकन भरने के दौरान चुनाव का विकल्‍प भी भरकर देता है। प्रत्‍याशी की तरफ से दिए गए विकल्‍पों में से आयोग कोई एक चिन्‍ह आवंटित कर देता है।

Advertisement

Nikay Chunav महापौर और प्रत्‍याशी के लिए अलग- अलग चिन्‍ह

इस बार महापौर का चुनाप प्रत्‍याक्ष प्रणाली से होगा, इस वजह से आयोग ने महापौर और अध्‍यक्ष के लिए अलग-अलग चुनाव चिन्‍ह जारी किया है। इस बार मेयर प्रत्‍याशी के लिए आरक्षित किए गए चुनाव चिन्‍ह का उपयोग केवल उसी पद के लिए किया जाएगा।

अफसरों के अनसार यदि कोई प्रत्‍याशी महापौर और पार्षद का चुनाव एक साथ लड़ता है तो उसे दो अलग-अलग चुनाव चिन्‍ह आवंटित किया जाएगा। बता दें कि 2019 में तत्‍कालीन सरकार ने मेयर और अध्‍यक्ष के चुनाव में बदलाव कर दिया था।

2019 के पहले भी इन दोनों पदों पर चुनाव जनता सीधे करती थी, लेकिन 2019 में नियमों संशोधन करके पार्षदों के बीच से मेयर और अध्‍यक्ष का चुनाव की व्‍यवस्‍था लागू कर दी गई। अब राज्‍य सरकार ने फिर इसमें बदला किया।

मेयर और अध्‍यक्ष का चुनाव प्रत्‍यक्ष प्रणाली से कराने के संबंध में एक दिन पहले खत्‍म हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्‍य सरकार ने संशोधन विधेयक पास कराया है।

Nikay Chunav महापौर और अध्‍यक्ष प्रत्‍याशी के लिए चुनाव चिन्‍ह

स्लेट, चिमनी, कांच का गिलास, हीरा, ट्यूब लाईट, बांसुरी, स्टूल, अंगूर, रोड रोलर, माइक, सीटी, मटर, प्रेशर कुकर, गले की टाई, सोफा, भाला फेंक, बेन्च, ट्रक, अंगूठी, टायर, गैस सिलेण्डर, छड़ी, हारमोनियम, बटुआ, डीजल पम्प, खिडकी, चक्की, ईंट,मेज, बेल्ट, सेव, केल्कूलेटर, केतली, कॉरपेट, फ्राक, शतरंज बोर्ड, बाल्टी, लैपटॉप, द्वार घंटी, कैरम बोर्ड, कुंआ, आईस क्रीम, ऑटो-रिक्शा, पेट्रोल पम्प, फलों से युक्त टोकरी, रेफ्रीजरेटर, एअरकंडीस्नर, रूम हीटर, केक, सीसीटीवी कैमरा।

Nikay Chunav पाषर्द प्रत्‍याशियों के लिए चुनाव चिन्‍ह

सिलाई की मशीन, बिजली का खंभा, ब्लैक बोर्ड, गैस का चूल्हा, टेलीफोन, हाथ गाड़ी, लैटर बाक्स, तकिया, अलमारी, हांडी, कढ़ाई, आरी, गुब्बारा, स्कूल का बस्ता, बल्ला, पानी का जहाज, मोतियों का हार, झूला, साईकिल पम्प, चिमटा, कोट, तरबूज, नारियल फार्म, ऊन व सिलाई, चारपाई, हेलमेट, कटहल, कम्प्यूटर, वायलिन, टैन्ट, बैटरी टार्च, मिक्शी, बिस्कुट, रूम कुलर, कैमरा, स्वीच बोर्ड,फूलगोभी, टी.वी. रिमोर्ट, डिश एंटिना, टेलीविजन।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.12.2024 - 08:05:05
Privacy-Data & cookie usage: