Pad Yatra: छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस की न्‍याय यात्रा: 27 सितंबर से 2  अक्‍टूबर तक, जानिए..क्‍या है मामला

schedule
2024-09-22 | 15:20h
update
2024-09-22 | 17:11h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Pad Yatra: छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस की न्‍याय यात्रा: 27 सितंबर से 2  अक्‍टूबर तक, जानिए..क्‍या है मामला 1 min read

Pad Yatra: रायपुर। प्रदेश की बिगड़ी कानून व्‍यवस्‍था को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। 21 सितंबर को एक दिवसीय छत्‍तीसगढ़ बंद के बाद अब कांग्रेस न्‍याय यात्रा निकाले जा रही है। यह यात्रा 27 सितंबर से शुरू होगी, जो 6 दिन बाद 2 अक्‍टूबर को समाप्‍त होगी। इस यात्रा में प्रदेश के सभी बड़े नेताओं के साथ ही राष्‍ट्रीय नेता भी शामिल होंगे।

Pad Yatra: जानिए..कहां से शुरू होगी कांग्रेस की न्‍याय यात्रा

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज ने बताया कि न्‍याय यात्रा बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी से शुरू होगी। यह यात्रा 2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती के दिन राजधानी रायपुर में समाप्‍त होगी। इस दौरान पूरे रास्ते जगह-जगह सभा सहित अन्‍य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जानिए.. कांग्रेस क्‍यों निकाल रही है न्‍याय यात्रा

पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने यात्रा का उद्देश्‍य स्‍पष्‍ट किया। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ गई है। हर रोज हत्‍या, लूट और चाकूबाजी की घटनाओं के साथ डकैती जैसी वारदातें हो रही है। इससे प्रदेश के आम लोगों में भय पैदा हो गया है। उन्‍होंने कहा कि 9 महीने की भाजपा सरकार में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। रोज महिलाओं का शोषण हो रहा है।

पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि इसके साथ ही गिरौदपुरी के अमर गुफा में हुई तोड़फोड की घटना के बाद बलौदाबाजार में हुई घटना में निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी का विरोध किया जाएगा। साथ ही कांग्रेस और सतनामी समाज के लोगों की रिहाई की मांग की जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि कवर्धा में हुई  घटना के मामले की कांग्रेस हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच की मांग कर रही है। वहां साहू समाज के तीन बोटों की हत्‍या हुई है। वहीं, प्रशांत साहू की मौत पुलिस की पिटाई के कारण हुई है। इस पूरे मामले की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में जांच और दोषी पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर की मांग की जाएगी।  प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि 6 दिनों की यह पैदल पदयात्रा होगी। इस यात्रा में पूरे प्रदेश के लोग शामिल होंगे।

पत्रकार वार्ता में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, गुरू रूद्र कुमार, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र तिवारी, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, विधायक शेषराज हरवंश, राघवेन्द्र सिंह, कविता प्राण लहरे, पीआर खुंटे, शैलेश पांडेय, कुलदीप जुनेजा, प्रमोद दुबे, पंकज शर्मा, दीपक मिश्रा, सुबोध हरितवाल, सकलेन कामदार, धनजंय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, उधोराम वर्मा उपस्थित थे।

Advertisement

जानिए.. हर दिन कितने किलोमीटर की होगी न्‍याय यात्रा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से न्‍याय यात्रा के पूरे छह दिनों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यात्रा के दौरान हर रोज अलग-अलग दूरी तय की जाएगी। पहले दिन कुल 20.7 किलोमीटर की यात्रा होगी। दूसरे दिन 27.4 किलो मीटर, तीसरे दिन 29.2, चौथे दिन 23.5, पांचवें दिन 16 और अंतिम दिन करीब 8 किलो मीटर। इस तरह 6 दिनों में कुल 125 किलो मीटर की यात्रा पूरी होगी।

Pad Yatra: जा‍निए.. न्‍याय यात्रा के लिए किस नेता को क्‍या मिली जिम्‍मेदारी

कार्यक्रम प्रभारी- डॉ. शिवकुमार डहरिया, मलकीत सिंह गैंदू, फुलोदेवी नेताम, संदीप साहू, कविता प्राणलहरे, शेषराज हरबंश, उत्तरी जांगड़े, पी.आर. खुंटे, दीपक दुबे,पंकज शर्मा, दीपक मिश्रा, सुबोध हरितवाल, सकलेन कामदार, अरूण ताम्रकार, आकाश शर्मा, नीरज पाण्डे, अमीन मेमन, विकास तिवारी, गिरीश दुबे, उधोराम वर्मा, हितेन्द्र ठाकुर, अरूण मालाकार

यात्रा रूट कमेटी- मलकीत सिंह गैंदू, संदीप साहू, विकास उपाध्याय, शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रेमचंद जायसी, दीपक मिश्रा, सकलेन कामदार, दिनेश यदु, हितेन्द्र ठाकुर, उधोराम वर्मा, टिन्कू मेमन, दानिश रफिक

आवास / टेन्ट कमेटी- शैलेश नितिन त्रिवेदी, शारिक रईश खान, दिनेश यदु, शिवसिंह ठाकुर, राजेश चौबे, सुनील कुकरेजा, पप्पू राजेन्द्र बंजारे, प्रभजोत सिंह लाडी, अश्वनी वर्मा

प्रतिदिन ध्वजरोहण, सलामी एवं प्रार्थना- अरूण ताम्रकार, संतोष पाण्डेय, मनोज वर्मा, राजेश प्रसाद गुप्ता, जे. आर. साहू,

भोजन व्यवस्था- पदम कोठारी, अजय अग्रवाल, महेन्द्र छाबड़ा, अशोक राज आहूजा, राहुल इंदुरिया, रेहान खान, सुमित दास,

 सांस्कृतिक कमेटी- प्रशांत नीरज, घनश्याम महानंद, सोमेन चटर्जी, नरेश गढ़पाल,

मीडिया कमेटी-  सुशील आनंद शुक्ला, सुरेन्द्र शर्मा, आर.पी. सिंह, घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय सिह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, नितिन भंसाली, अमित श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश सिंह, अजय गंगवानी, परवेज अहमद, सौरभ साहू, सुजीत घिदौडे

सोशल मीडिया-  मणी वैष्णव, समीर पाण्डेय, दुलाल शर्मा, हर्ष भट्ट

भेंट / मुलाकात कमेटी- महेन्द्र छाबड़ा, डॉ. राकेश गुप्ता, अनिता शर्मा, शकुंतला साहू, कमलनयन पटेल, यात्रा पड़ाव के जिला अध्यक्ष,स्थानीय ब्लाक अध्यक्ष

वाहन व्यवस्था समिति- प्रमोद दुबे, सुनील माहेश्वरी, दिलीप चौहान, शब्बीर खान, शेख वसीम

प्रचार-प्रसार समिति- युगल पाण्डेय, सतीष जग्गी, पंकज मिश्रा, विपिन मिश्रा, अशरफ हुसैन,मोहम्मद सिद्दीक खान,

विशेष आमंत्रित सदस्य- नेताप्रतिपक्ष, पूर्व उप-मुख्यमंत्री, समस्त पूर्व मंत्रीगण, पूर्व मख्यमंत्री, समस्त सांसद/पूर्व सांसद, समस्त विधायक / पूर्व विधायक, निगम-मंडल आयोग के पूर्व अध्यक्षगण, नगर पालिक निगम के समस्त महापौर एवं सभापतिगण, जिला एवं जनपद पंचायत के अध्यक्षगण

हमसे संपर्क करें- चतुरपोस्‍ट में प्रकाशित किसी भी खबर को लेकर कोई आपत्ति, शिकायत या सुझाव हो तो हमें chaturpost@gmail.com पर मेल करें।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
03.11.2024 - 02:03:09
Privacy-Data & cookie usage: