रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)
छत्तीसगढ़ में पंचायत उप चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं, जहां आवश्यकता होगी वहां नौ जनवरी को मतदान होगा।
आयोग के अफसरों ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से रिक्त पदों पर चुनाव के लिए प्रत्येक छह महीने में उप चुनाव की प्रक्रिया की जाती है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने कुल 735 पदों पर चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी किया है। इसमें एक जिला पंचायत सदस्य और 10 जनपद पंचायत सदस्य के पद शामिल हैं। वहीं 127 सरपंच और 597 पंच के पदों के लिए भी उपचुनाव होंगा। संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाना सूची का प्रकाशन किया जा चुका है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार चुनाव की यह प्रक्रिया गैर दलीय आधार पर होगी। यानी किसी भी प्रत्याशी को राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया जाएगा वहीं चुनाव मत पत्रों के माध्यम से होंगे। प्रदेश के जिन पंचायत क्षेत्रों में चुनाव होना है, वहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार चुनाव के लिए 16 दिसंबर को सुबह अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 23 दिसंबर को दोपहर तीन बजे तक निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 24 दिसंबर को की जाएगी, वहीं अभ्यर्थी 26 दिसंबर को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस ले सकेंगे।
आयोग के अधिकारियों ने बताया कि जहां आवश्यकता होगी वहां नौ जनवरी को मतदान कराए जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी। वहीं, आवश्यक होने पर तहसील और खंड मुख्यालय पर 11 जनवरी मतों की गिनती होगी। सारणीकरण और चुनाव परिणाम की घोषणा 12 जनवरी सुबह नौ बजे से जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला मुख्यालय व जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के लिए खंड मुख्यालयों में होगी।