Power News: रायपुर। पावर कंपनी मुख्यालय में कल (23 अक्टूबर) को बड़ा कार्यक्रम होने जा रहे है। शाम को होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। सीएम साय कल पहली बार बिजली कंपनी मुख्यालय में किसी बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कंपनी प्रबंधन इसकी तैयारी में लगा हुआ है।पावर कंपनी प्रबंधन सीएम के कार्यक्रम के साथ ही एक बैठक की तैयारी में भी लगा हुआ है। यह बैठक दोपहर 12 बजे कंपनी मुख्यालय में ही होगी।
इस बैठक की टेबल पर कंपनी प्रबंधन के सामने विद्युत कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि होंगे। इस बैठक में बिजली कर्मचारियों के हितों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। इसमें दिपावली से पहले अनुग्रह राशि यानी बोनस का मुद्दा भी शामिल है।
महासंघ इसी मुद्दे को लेकर कल ही बिजली कंपनी मुख्यालय के सामने बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में था, लेकिन सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए कंपनी प्रबंधन ने महासंघ से आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया था।
प्रबंधन ने आंदोलन स्थगित करने के साथ ही महासंघ के कर्मचारी नेताओं को द्विपक्षीय बैठक का भी प्रस्ताव दिया था। कंपनी प्रबंधन के आग्रह को स्वीकार कर महासंघ ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। महासंघ की तरफ से आंदोलन स्थगित करने की सूचना मिलते ही प्रबंधन ने भी बैठक की पहल कर दी।
दोपहर में महासंघ ने बताया कि बुधवार को प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया गया है तो शाम से पहले प्रबंधन ने भी उन्हें 23 अक्टूबर को दोपहर में बातचीत की टेबल पर आमंत्रित कर लिया। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि इस बैठक दिपावली से पहले बिजली कर्मचारियों को अनुग्रह राशि देने सहित कर्मचारियों से जुड़ी अन्य मांगों पर चर्चा होगी।
विद्युत कर्मचारी महासंघ पावर कंपनी का सबसे बड़ा कर्मचारी संगठन है। महासंघ की तरफ से बोनस की मांग उठाई गई है। इस बीच सीएम के दौरा से ठीक पहले प्रबंधन ने महासंघ के प्रतनिधियों को बातचीत के लिए बुलाया है, ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि बोनस की घोषणा सीएम कर सकते हैं। बताते चलें कि सीएम विष्णुदेव साय ही ऊर्जा विभाग के मंत्री भी हैं। यहां यह भी बात दें कि महासंघ की तरफ से आज ही कंपनी में काम करने वाले आउटसोर्स वाले कर्मचारियों को भी बोनस देने का आग्रह किया गया है। इस संबंध में महासंघ की तरफ से लिखित में ज्ञापन सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव कल बिजली मुख्यालय में कंपनी में नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इसके साथ ही वे प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के लिए जागरुता सामग्री का विमोचन करेंगे और हितग्राहियों के घर पर लगने वाला नेम प्लेट भी वितरित करेंगे।
यह भी पढ़िए… छत्तीसगढ़ के किस डीजीपी को समय से पहले छोड़ना पड़ा था पदAMP